16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका हुई कमजोर, धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान, हल्की बारिश और छींटे पड़ेंगे

Weather Update: मानसून द्रोणिका के कमजोर होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में इसका कुछ प्रभाव पड़ेगा और कई स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
India Monsoon Update

India Monsoon Update

बिलासपुर. Weather Update: मानसून द्रोणिका के कमजोर होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार की सुबह राजधानी रायपुर में मौसम मुख्य रूप से साफ है। कहीं-कहीं हल्के बादल दिखाई दे रहे हैं। तेज धूप के कारण लोगों को सुबह से ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में इसका कुछ प्रभाव पड़ेगा और कई स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका बीकानेर, भिवानी, देल्ही, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, उसके बाद पूर्व- उत्तर-पूर्व की ओर हिमालय की तराई में स्थित है। प्रदेश में 24 अगस्त से पश्चिमी हवा मजबूत हो रही है। इसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर 25 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

वहीं मंगलवार को शहर का तापमान अधिकतम 32.6 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जिले में 1 जून से 24 अगस्त तक 751.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर तहसील में 760.6 मिमी, बिल्हा में 702.6 मिमी, मस्तूरी में 754.9 मिमी, तखतपुर में 751.3 मिमी, कोटा तहसील में 785.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: अगर शरीर में दिखे ये लक्षण तो तुरंत लें डॉक्टर की सलाह वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

यह भी पढ़ें: गलत खानपान से आप भी हो सकते हैं पेप्टिक अल्सर से ग्रसित, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय