
Coronavirus Cases in India, Coronavirus Active Case, Coronavirus Deaths, corona patients recovery rate, Ministry of Health and Family Welfare, covid-19 updates
रायपुर. पूरे देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) से एक राहत की खबर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य शासन (CG Govt) द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स, निजी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 551 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
इनमें अलग-अलग अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में ठीक हुए 57 हजार 998 तथा होम आइसोलेशन में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 42 हजार 553 मरीज शामिल हैं। कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण अब प्रदेश की रिकवरी दर 78 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है। कोविड-19 से होने वाली मौतों का राष्ट्रीय औसत 1.55 प्रतिशत और रिकवरी दर 85 प्रतिशत है।
प्रदेश में सर्वाधिक रायपुर जिले में 25 हजार 853 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दुर्ग में दस हजार 199, बिलासपुर में 7673, राजनांदगांव में 7152, रायगढ़ में 6213, जांजगीर-चांपा में 4328, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3221, बस्तर में 2743, कोरबा में 2688, धमतरी में 2545, सरगुजा में 2240, महासमुंद में 2196, दंतेवाड़ा में 2150, बालोद में 2109 और कबीरधाम में 2057 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।
कांकेर जिले में 1823, बीजापुर में 1758, सुकमा में 1619, सूरजपुर में 1555, कोरिया में 1444, गरियाबंद में 1421, मुंगेली में 1376, बेमेतरा में 1368, कोंडागांव में 1231, नारायणपुर में 1226, जशपुर में 971, बलरामपुर-रामानुजगंज में 949 तथा गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में 302 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 238 है।
Updated on:
07 Oct 2020 06:17 pm
Published on:
07 Oct 2020 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
