
motilal vora
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा, इसमें दोराय नहीं है कि कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का फैसला राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद आलाकमान तय करेगा। यहां के पीसीसी सदस्यों ने जब एकमत होकर अपना फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है, तो इस पर किसी को नहीं बोलना चाहिए। वोरा के इस बयान से कांग्रेस की सियायत गरमा दी है।
वोरा के स्वागत के लिए कांग्रेसियों ने जो दम और जोश दिखाया, उससे यह भी तय हो गया है कि कांग्रेस में नए सिरे से अस्तित्व की लड़ाई शुरू हो गई है। इसमें वोरा खेमा के रूप में वे भी शामिल हो गए है, जो प्रदेश संगठन की कार्यप्रणाली से नाखुश है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वोरा दीपावली मनाने के लिए दुर्ग पहुंचे हैं। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए वोरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, आज सभी के दामन पर दाग लगे हैं, जो लोग कहते थे कि न खाऊंगा और ना खाने दूंगा, आज वे बिना कमाए खाने की बात कहते हैं।
वोरा ने कहा, आज देशभर में असंतोष का माहौल है। दो करोड़ को रोजगार देने की बात कहते थे, लेकिन लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिल सका है। एयरपोर्ट पर वोरा का स्वागत करने वालों में विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल थे।
Published on:
18 Oct 2017 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
