
शहर में बेखौफ लुटेरे, मोटरसाइकिल सवारों ने सराफा कारोबारियों से दिनदहाड़े लुटे ढाई लाख लूटे
रायपुर. शहर में लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। गुरुवार को समता कालोनी में दिन दहाड़े कारोबारी से एक लाख रुपए लूटने के बाद दूसरे दिन अमलीडीह निवासी एक सराफा व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने करीब ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है। पुलिस के अनुसार अमलीडीह निवासी अनिल सोनी (राधिका ज्वेलर्स का मालिक) रात साढ़े दस बजे दुकान बंद कर केनाल रोड से अपने घर जा रहे थे।
जैसे ही वह राजेंद्र नगर ब्रिज चर्च के पास पहुंचे, उनके समीप बाइक सवार तीन उनके पास पहुंचे औरव्यापारी से बैग छीनने लगे। यह देख अनिल सोनी विरोध किया, तो लुटेरे धक्का-मुक्की कर बैग लूटकर पचपेड़ी नाका की ओर फरार हो गए। इसके बाद अनिल तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ की। वहां टहल रहे लोगों से भी पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि व्यापारी के साथ छिना झपटी हो रही थी।
पुलिस ने की नाकेबंदी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक सवारों को रोककर तलाशी लेना शुरू कर दी थी। देर रात तक पुलिस राजेंद्र नगर और पचपेड़ी नाका क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्ध बाइक सवारों को रोककर पूछताछ भी कर रहे थे। साथ ही पुलिस ने उस क्षेत्र के दुकानों और व्यावसायिक काम्प्लेक्सों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है।
Published on:
15 Dec 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
