29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिक डायरेक्टर मोनिका वर्मा ने कभी ठुकराई थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब, आज मोहिनी सॉन्ग से यूथ के दिलों में बनाई जगह

Music Director Monika Verma: मोनिका फिल्मों और सिंगल सॉन्ग के म्यूजिक कंपोज करती हैं। इसके अलावा वे गाने लिखती हैं और खुद गाती भी हैं। इनके द्वारा क्रिएट की गई गीत मोहिनी को छत्तीसगढ़ के अब तक के सबसे हिट सॉन्ग में गिना जाता है।

2 min read
Google source verification
म्यूजिक डायरेक्टर मोनिका वर्मा

म्यूजिक डायरेक्टर मोनिका वर्मा

Music Director Monika Verma: छत्तीसगढ़ की बहुचर्चिंत सॉन्ग मोहिनी तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को किसने बनाया? इस गाने को छत्तीसगढ़ की पहली फीमेल म्यूजिक डायरेक्टर मोनिका वर्मा ने क्रिएट किया है। मोनिका(Music Director Monika Verma) फिल्मों और सिंगल सॉन्ग के म्यूजिक कंपोज करती हैं। इसके अलावा वे गाने लिखती हैं और खुद गाती भी हैं। इनके द्वारा क्रिएट की गई गीत मोहिनी को छत्तीसगढ़ के अब तक के सबसे हिट सॉन्ग में गिना जाता है। इस हिट गाने पर देश ही नहीं, विदेशी सेलिब्रिटी भी थिरकते दिखाई दिए हैं।

आपको बता दें कि मोनिका वर्मा (Music Director Monika Verma) छत्तीसगढ़ की फिल्मों में म्यूजिक को लेकर काम करने वाली पहली फीमेल आर्टिस्ट हैं। आपको बता दें कि मोनिका वर्मा ने कोलकाता की संस्था से करीब दस साल तक म्यूजिक की क्लासेस भी की हैं। मोनिका वर्मा ने बीआईटी दुर्ग से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है। फिर इसके बाद उन्होंने यहीं से ही बीसीए के बाद एमसीए भी किया। इनकी प्रतिभा को देखकर इन्हें बेंगलुरु और हैदराबाद की नामी कंपनियां संस्थानों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जॉब ऑफर कर रही थीं। लेकिन मोनिका ने उन्हें मन कर दिया क्योंकि उनको हमेशा से म्यूजिक में ही कुछ करने की इच्छा थी।

आजकल के यूथ को मोनिका वर्मा के सांग काफी पसंद आते हैं। उनके गानों की धुन पर नाचते हैं, थिरकते हैं। लेकिन उन्हें यह कामयाबी काफी संघर्ष करने के बाद मिली है। मोनिका वर्मा ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो मुझे मेरे पिता छोटे रियलिटी शो, मंच के कार्यक्रमों में लेकर जाते थे। कभी राजनांदगांव, भिलाई, रायपुर आसपास के जिलों में जाया करती थी ताकि एक बार स्टेज में गाने का मौका मिल जाए।


यह भी पढ़ें: धर्म बदला तो गांव से निकाला, खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हुए ग्रामीण, कलेक्टर से मिलकर बताई पीड़ा, देखें Video

संघर्षपूर्ण रहा सफर
म्यूजिक डायरेक्टर मोनिका वर्मा(Music Director Monika Verma) ने आगे बताया कि कुछ कार्यक्रमों में कई बार आयोजक अपने परिचय के लोगों को मौका दिया करते थे, इस वजह से वे कई बार घंटों तक बैठी रहती थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें चांस नहीं मिल पाता था। एक कार्यक्रम में वे ग्रैंड फिनाले तक पहुंची। लेकिन अचानक उनकी परफॉर्मेंस को हटा दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि कई कार्यक्रमों में वे अपनी बारी का इंतजार करते रह जाते थे। वे बैक स्टेज पर चौकीदारों के साथ घंटों बैठी रहती थी, ठंड, मच्छर की परेशानी सब कुछ झेलकर डटी रहती थी। लेकिन बाद में उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था।

सारेगामापा में भी मिला गाने का मौका
आगे मोनिका वर्मा(Music Director Monika Verma) ने बताया कि मेरे दिमाग में हमेशा से ही प्लेबैक सिंगर बनने की, टीवी शो में गाने की चाहत थी। मैंने म्यूजिक सीखते हुए कई ऑडिशंस भी दिए। इस दौरान मुझे मुंबई में म्यूजिक रियलिटी शो सारेगामापा में भी गाने का मौका मिला था।

गाने के लिए मिला अवार्ड
मोनिका वर्मा(Music Director Monika Verma) और तुषांत कुमार साथ मिलकर काम करते हैं। इनके द्वारा बनाए गए हिट सॉन्ग मोहिनी पर तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर किली पॉल ने भी डांस कर वीडियो साझा किया था। उनके इस गाने को अब तक 13 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है। विदेशों में भी इस गाने की खूब चर्चा हुई।उनके इस गाने के लिए तुषांत कुमार और मोनिका वर्मा को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर ऑफ द ईयर और बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।

Story Loader