9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नड्डा ने छत्तीसगढ़ की सरोज पांडेय को दिल्ली भाजपा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं सरोज पांडेय बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दी बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में विधायक दल का नेता चुनेंगी रोहणी से जीते विजेंदर गुप्ता को बनाया जा सकता है बीजेपी विधायक दल का नेता

less than 1 minute read
Google source verification
cgnews

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय।

रायपुर/नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद व पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सरोज पांडेय को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल के नेता को चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

सांसद सरोज पांडेय ने लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण संशोधन विधेयक किया प्रस्तुत
राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के मुताबिक महाराष्ट्र भाजपा की प्रभारी सरोज पांडेय दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्वाचित पार्टी के विधायकों के साथ बैठकर इस बाबत उम्मीदवारों के बीच आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली की रोहिणी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले विजेंदर गुप्ता संभवत: इस पद के लिए नियुक्त किए जा सकते हैं।
[typography_font:14pt]मोदी को डंडे मारने वाले राहुल गांधी के बयान का सीएम भूपेश बघेल ने किया समर्थन
बता दें कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने तीसरी बार जीत का परचम लहराया है और लगातार तीसरी बार दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में सरकार बनाई है। दिल्ली में वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मात्र तीन सीटें ही मिल पाई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में खाता भी नहीं खोल पाई है।
[typography_font:14pt;" >फास्टैग 15 दिनों के लिए उपलब्ध होगा मुफ्त


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग