
ठेकेदार से निगम की वाटर पाइप लाइन फूटी, दो दिनों तक इन इलाकों में होगी पानी की दिक्कत
रायपुर. रायपुर के व्यस्ततम चौक तेलघानी नाका के पास जहां एक ओर जनता की सुविधाओं के लिए नए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इन्ही निर्माण कार्यों में लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेलघानी नाका में ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते निगम की पानी की मेन पाइप लाइन फूट गई है।
पाइप लाइन फूट जाने के कारण कई लीटर पानी व्यर्थ वह रहा है और साथ ही इस पाइप लाइन के फूट जाने के कारण रविवार सुबह से गंज थाना इलाके की पानी टंकी में पानी नहीं आया। इस पाइप लाइन की मरम्मत अब तक शुरू नहीं की गई है। जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार दिनभर और सोमवार की सुबह भी गंज थाना इलाके में पानी आने की संभावना बहुत कम है।
जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं
पाइन लाइन के फूट जाने और व्यर्थ ही इतना पानी बहने के बाद भी इस मामले की कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। और अगर ऐसे ही पानी बहता रहा तो गंज थाना के साथ-साथ गुढिय़ारी में भी पीने के पानी की समस्या आ सकती है।
Published on:
13 Jan 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
