25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वरिष्ठ भाजपा नेता पर नक्सलियों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी पर रविवार रात माओवादियों ने जानलेवा हमला किया है

less than 1 minute read
Google source verification
CGNews

इस वरिष्ठ भाजपा नेता पर नक्सलियों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

दंतेवाड़ा. जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी पर रविवार रात माओवादियों ने जानलेवा हमला किया है। हमले में घायल नंदलाल को परिजन दंतेवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जगदलपुर रेफर कर दिया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने सुरक्षाबल को पालनार इलाके में सर्चिंग के निर्देश दिए हैं।

नंदलाल मुड़ामी पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे यहां से 35 किमी दूर पालनार में अपने घर पर भोजन कर रहे थे। हथियारों से लैस सात से अधिक माओवादी नंदलाल के घर पहुंचे।

माओवादियों ने पहले उनकी पत्नी को धक्का देकर दूर किया और फिर नंदलाल पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से बचने का प्रयास कर रहे नंदलाल के हाथों पर भी कुल्हाड़ी से गहरी चोटें आई हैं। हमले की सूचना पर कलक्टर सौरभ कुमार और एसपी पल्लव उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। उधर, हमले की खबर दंतेवाड़ा जिले में आग की तरह फैली। भाजपा सहित विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे थे।

कार पर दागी गोली
उधर, एक और भाजपा कार्यकर्ता रामू नेताम की कार पर भी माओवादियों द्वारा गोली चलाने की खबर है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा निवासी रामू गीदम से बीजापुर की ओर जा रहे थे। इस बीच सुरौती के पास रात नौ बजे उनके वाहन पर निशाना लगाकर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई हैं।