
बीजापुर में 1 घंटे चली मुठभेड़ में 6 महिला माओवादी समेत 8 ढेर
बीजापुर/रायपुर. बीजापुर जिले के इरमिडी थाने से करीब 13 किमी दूर व तेलंगाना सीमा से सटे आइपेंटा के जंगल में शुक्रवार की सुबह करीब ९ बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 माओवादियों को मार गिराया। मारे गए माओवादियों में 6 महिलाएं व 2 पुरुष हैं। मारे गए माओवादियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
1 घंटे चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने मारे गए माओवादियों के शव के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स के तीन जवान भी घायल हुए हैं, जिनकों उपचार के लिए उनके राज्य भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर और तेलंगाना राज्य से सटी सीमा पर माओवादी गतिविधियों की सूचना पर डीएफ, डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) और तेलंगाना से ग्रेहाउंड्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे।
आइपेंटा जंगल में पहुंचते ही जवानों पर पहले से घात लगाए माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी भाग निकले। स्पेशल नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इंटेलीजेंस की सूचना पर जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि माओवादियों के पास से जिस तरह के हथियार बरामद हुए हैं, उससे साफ है कि इनमें कई बड़े इनामी माओवादी भी हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में पूरी जानकारी उनकी शिनाख्ती के बाद ही मिल पाएगी।
डीजी ने ऑपरेशन में एयरफोर्स के पायलटों के बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि पायलटों ने जिस तरह अपनी जान पर खेलकर घोर माओवादी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया और डेडबॉडी को लिफ्ट किया, वह काबिले तारीफ है।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 1 एसएलआर, 1 थ्री नॉट थ्री, 4 एसबीबीएल, 6 रॉकेट लांचर, 3 एचई, 36 ग्रेनेड्स, 10 किट, 4 जोड़ी माओवादी वर्दी, साहित्य और इलमिड़ी एरिया का नक्शा बरामद किया गया है। नक्शे में माओवादियों ने थाने और कैंपों की पोजिशन को दर्शाया है।
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि माओवाद प्रभावित इलाकों में फोर्स के बढ़ते दबाव और ग्रामीणों के सहयोग से माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिल रही है। ग्रामीणों के सहयोग मिलने से सुरक्षा बलों का उत्साह भी बढ़ा है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को विकसित कर भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
28 Apr 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
