13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : बेटे के हाथ में लिफाफा थमा गए 2 युवक, पिता ने खोला तो उड़ गए होश, लिखी हैं ये बातें

कथित नक्सली संगठन के नाम से की गई है 20 लाख रुपए की डिमांड, पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज किया जुर्म

2 min read
Google source verification
Letter

Threatned letter

अंबिकापुर/रामानुजनगर. घर के बाहर खेल रहे बच्चे के हाथ में गुरुवार की शाम बाइक सवार 2 युवक बंद लिफाफा पकड़ाकर चले गए। जब बच्चे के पिता ने यह लिफाफा खोला तो उसके होश उड़ गए। लिफाफे के भीतर एक कारतूस तथा धमकी भरा लेटर मिला। लेटर में एक सप्ताह के भीतर 20 लाख रुपए इंतजाम करने की बात कही गई थी।

रुपए नहीं देने की स्थिति में गोली मारने कहा गया है। लेटर में कथित नक्सली संगठन आईएसआईएसपी व एमसीसीआई की सील लगी हुई है। इस घटना से दहशत में आए व्यक्ति ने मामले की रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम पटना निवासी धरमपाल साहू पिता नान्हू साहू का बेटा गुरुवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक में सवार होकर 2 युवक वहां पहुंचे। उन्होंने बाइक रोकी और बेटे के हाथ में बंद लिफाफा पकड़ाकर पिता को देने कहा। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

युवकों के कहे अनुसान बेटे ने लिफाफा घर में रहे पिता को थमा दिया। जब धरमपाल साहू ने लिफाफा खोला तो उसके होश उड़ गए। लिफाफे के भीतर काले रंग के कपड़े में एक कारतूस लपेटा हुआ था। जबकि उसमें एक धमकीभरा पत्र भी था।

पत्र में लिखा गया था कि एक सप्ताह के भीतर 20 लाख रुपए का इंतजाम कर रखना। यदि वह इस मांग की अनदेखी करेगा तो सीने में गोली मार दी जाएगी। पत्र में नीचे कथित नक्सली संगठन आईएसआईएसपी, एमसीसीआई की सील लगी हुई थी। यह देख धरमपाल साहू दहशत में आ गया।

रातभर उसने किसी से यह बात साझा नहीं किया। सुबह जब उसने परिजनों को बताया तो उनके कहने पर वह रामानुजनगर थाना पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लेटर जब्त कर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 386, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।


2 हजार व 500 रुपए की डिमांड
लेटर में लिखा गया है कि उन्हें 20 लाख रुपए 2000-2000 और 500-500 के नोट में चाहिए। यदि पुलिस या अन्य किसी से यह बात बताई तो समय से पहले गोली उसे या उसके परिवार के किसी सदस्य को मार दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग