24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माओवादी कर सकते हैं यहां चुनावी प्रत्याशियों पर हमला, खुफिया विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में माओवादी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों पर हमला कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
naxal

माओवादी कर सकते हैं यहां चुनावी प्रत्याशियों पर हमला, खुफिया विभाग ने किया अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में माओवादी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों पर हमला कर सकते हैं। खुफिया विभाग को इनपुट मिले हैं कि चुनावी दौरे, सभा अथवा जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों को निशाना बना सकते हैं। राज्य पुलिस और नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अफसरों ने बताया कि माओवादी गतिविधियों के मद्देनजर प्रत्याशियों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। साथ ही प्रमुख जनप्रतिनिधियों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। वहीं, संबंधित इलाकों में उनके दौरे के पहले फोर्स को तैनात किया जाएगा।

माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते हुए लोगों को मतदान नहीं करने को कहा है। उन्होंने चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके पोस्टर-बैनर भी बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में लगाए गए थे। बाद में पुलिस ने इन्हें जब्त किया था। इन घटनाओं के बाद खुफिया विभाग ने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई, जिसमें माओवादियों द्वारा विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों पर हमला करने की सनसनीखेज सूचना सामने आई।

माओवादियों ने चुनाव बाधित करने के लिए आक्रामक रुख अख्तियार किया है। मिले इनपुट के मुताबिक मतदाताओं को धमकी देने, मतदान दलों और सुरक्षाबलों पर हमला करने के साथ ही मतदान सामग्री और मशीन लूटने की योजना बनाई है। बता दें कि माओवादी हिंसा प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव जिले के 50 से अधिक मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां 0 से 25 फ़ीसदी ही मतदान होता है।

मैलावाड़ा विस्फोट में शामिल तीन जनमिलिशिया सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कटेकल्याण पुलिस ने बोरपदर से घेरेबंदी कर देवा मडक़ामी और वेट्टी जोगा को गिरफ्तार किया है। वहीं भीमा करटाम को कुआकोंडा पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने बड़ेगुडरा इलाके से गिरफ्तार किया।

माओवादियों ने गुरुवार की देर रात सुरेवाही रोड से लेकर टेमरूपानी भट्टीपारा तक बैनर लगाए और आसपास के गांवों में पाम्पलेट फेंककर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का आह्वान किया। शुक्रवार की सुबह जवानों ने बैनर हटा दिया।

धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सांकरा गांव में माओवादियों ने बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने का आह्वान किया है। पुलिस ने बैनर जब्त कर सर्चिंग बढ़ा दी है। बार्डर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बस्तर रेंज के आइजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि माओवादियों की गतिविधियों को देखते हुए प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उनकी सभा, जनसंपर्क अभियान और दौरों के पहले सुरक्षाबल तैनात किया जाएगा।