21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC Topper Tips: पहली बार में प्रिलिम्स भी नहीं हुआ क्लियर दूसरे प्रयास से पहले नीरनिधि ने की सिस्टमैटिक पढ़ाई और बन गए टॉपर

CGPSC Topper Tips: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें रायपुर के महावीर नगर के नीरनिधि नन्देहा छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर बने हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
neernidhi_nandeha.jpg

रायपुर. CGPSC Topper Tips: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें रायपुर के महावीर नगर के नीरनिधि नन्देहा (Neernidhi Nandeha CGPSC Topper) छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर बने हैं। वे एनआईटी रायपुर से ग्रेजुएट हैं। साल 2017 से पीएससी की तैयारी कर रहे थे। पिता डॉ. के.एल. नन्देहा इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं और मम्मी चंपा नन्देहा गृहिणी हैं।

नीर ने बताया, अच्छी रैंक की उम्मीद तो थी लेकिन अव्वल आऊंगा सोचा नहीं था। इंजीनियरिंग के दौरान पीएससी में एक परिचित की थर्ड रैंक आई थी। तब मैंने सोचा कि हमें भी कोशिश करनी चाहिए। पहली बार में प्रिलिम्स ही नहीं निकाल पाया। दूसरी बार सिस्टमैटिक पढ़ाई की और नतीजा आपके सामने है।

मेंस ही सबकुछ
मैं समझता हूं कि ओवरऑल मेंस ही सब कुछ है। अगर आपने मेंस अच्छा लिख लिया तो अच्छे माक्र्स गेन कर सकते हैं। इंटरव्यू में मुझे 90 नम्बर मिले हैं जबकि मेरे बाद वाले को 115 लेकिन मैंने मेंस में बेहतर किया।

गिटार और स्पोर्ट्स पसंद
मैंने एवरेज 7 घण्टे पढ़ाई की। नालंदा लाइब्रेरी 12 बजे जाता और रात 12 को लौटता। लेकिन पढ़ाई के घण्टे औसत 7 ही रहे। मुझे जिमिंग पसंद है। गिटार बजाता हूं। एथलेटिक्स अच्छे लगते हैं।

टॉपर लिस्ट
1 नीरनिधि नन्देहा
2 सृष्टि चन्द्राकर

3 सोनाल डेविड
4 गगन शर्मा

5 रुचि शार्दूल
6 वर्षा बंसल

7 हर्षलता वर्मा
8 अश्री मिश्रा

9 आकाश कुमार शुक्ला
10 मधुलिका डिक्सेना