29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG counseling : च्वॉइस फिलिंग के बाद अब होगा सीटों का आवंटन, प्रवेश के लिए मिलेंगे सिर्फ 4 दिन

इस दौरान आवंटित सीटों पर प्रवेश के लिए सिर्फ चार दिन का ही समय (NEET PG counseling) दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन में सीटों का आवंटन डीएमई द्वारा कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
च्वॉइस फिलिंग के बाद अब होगा सीटों का आवंटन (प्रतिकात्मक)

च्वॉइस फिलिंग के बाद अब होगा सीटों का आवंटन (प्रतिकात्मक)

रायपुर। नीट पीजी की काउंसिलिंग का माप-अप राउंड के लिए आवेदन करने (NEET PG counseling) की तारीख निकल गई है। अब माप-अप राउंड में जिसने च्वाइस फिलिंग की है, उन लोगों को मेरिट के आधार (NEET PG counseling) सीटों का आवंटन किया जाएगा। इस दौरान आवंटित सीटों पर प्रवेश के लिए सिर्फ चार दिन का ही समय दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन में सीटों का आवंटन डीएमई द्वारा कर दिया जाएगा।

बता दें कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज मिलाकर पीजी की 120 सीटें खाली हैं। इसमें नान क्लीनिकल की ही सीटें ज्यादा खाली हैं। क्योंकि क्लीनिकल की सीटें पहले और दूसरे राउंड में ही भर गई थी। इसलिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने खाली सीटों को भरने के लिए माप अप राउंड शुरू किया था। इस दौरान जिसने भी च्वाइस फिलिंग की है, उसे ही सीटों का आवंटन किया जाएगा।

इसलिए रुचि नहीं दिखाते नॉन क्लीनिकल में

बताया जाता है कि पीजी नॉन क्लीनिकल सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी इसलिए रुचि नहीं दिखाते, क्योंकि इसमें प्रेक्टिस करने का मौका नहीं मिलता है। सिर्फ अध्यापन और अन्य प्रशासनिक विभाग में नौकरी के ही अवसर मिलते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी नॉन क्लीनिकल सीटों पर प्रवेश लेने से हिचकते हैं। यहीं कारण है कि सरकारी और निजी कॉलेजों में नॉन क्लीनिकल की सीटें हर साल खाली रह जाती है।

मापअप राउंड के बाद स्टे राउंड

माप अप राउंड में भी यदि पीजी की सीटेें रह जाएगी, तो चिकित्सा शिक्षा संचालनालय स्टे राउंड से पीजी की रिक्त सीटों को भरने का प्रयास करेगा। इसके बाद ही सीटें रिक्त रह जाएगी उस सत्र सीटें खाली मानी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग