
रायपुर. इन दिनों सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इसके साथ ही स्कूलों में प्रवेश को लेकर नया सत्र भी शुरू हो गया है। वहीं राजधानी रायपुर के पेंशनबाड़ा स्थित पुलिस पब्लिक स्कूल में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। कक्षा नर्सरी से नवीं तक बच्चों के प्रवेश के लिये अभिभावक स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस पब्लिक स्कूल में पुलिसकर्मियों के साथ आम नागरिकों के बच्चों को भी प्रवेश दिया जाता है। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा से लेकर उनके व्यक्तित्व विकास जैसी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए स्कूल कैंपस सीसीटीवी युक्त है।
इसके साथ ही अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए अभिभावकों को पास जारी किए जाते हैं। बच्चों के मानसिक, शारीरिक विकास के लिए खेल के साथ रचनात्मक कौशल बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। स्कूल में बच्चों को प्रेरणा के लिए समय-समय पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों द्वारा व्याख्यान का आयोजन भी किया जाता है।
Updated on:
17 Feb 2020 06:20 pm
Published on:
17 Feb 2020 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
