रायपुर

CG News: राज्य सरकार की नई पहल, स्टेट कैपिटल रीजन में 20 सेक्टर का होगा विकास, मिली मंजूरी

CG News: बेंगलूरु और नोएडा की तर्ज पर आईटी सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें एआई आधारित उद्योगों पर भी विशेष फोकस रहेगा। बता दें स्टेट कैपिटल रीजन में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी और चरोदा जैसे प्रमुख शहरी केंद्र शामिल हैं।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
स्टेट कैपिटल रीजन में 20 सेक्टर का होगा विकास (Photo Patrika)

CG News: राज्य सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए अलग से एक प्राधिकरण तैयार करने को मंजूरी मिल गई है। इसे राज्य की आर्थिक और शहरी विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने के लिए अलग-अलग 20 सेक्टरों में विकास करने की योजना। इसमें प्रमुख रूप से बेंगलूरु और नोएडा की तर्ज पर आईटी सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें एआई आधारित उद्योगों पर भी विशेष फोकस रहेगा।

बता दें स्टेट कैपिटल रीजन में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी और चरोदा जैसे प्रमुख शहरी केंद्र शामिल हैं, जो लगभग 1 करोड़ की जनसंख्या को प्रभावित करता है। यह क्षेत्र अपनी कनेक्टिविटी, बढ़ती अर्थव्यवस्था और राज्य की राजधानी की मौजूदगी के कारण शहरी विकास और औद्योगिक विकास के लिए एक प्रमुख स्थान बन सका है।

ये भी पढ़ें

Chhattisgarh News: राज्य सरकार ने रजिस्ट्री पर लगाई रोक, 20 जुलाई से लागू हुआ आदेश, जानें वजह

प्राधिकरण बनाएगा विकास का प्लान

दुर्ग-भिलाई और नया रायपुर अटल नगर में तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण के सही विकास के लिए प्राधिकरण बनाया गया है। यह प्राधिकरण योजना बनाना, निवेश को बढ़ावा देना, विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के बीच समन्वय तथा शहर के विस्तार को सही ढंग से नियंत्रित करने का काम करेगा। बता दें 2031 तक इस क्षेत्र में लगभग 50 लाख लोग रहने की संभावना है, इसलिए भूमि का प्रभावी उपयोग और पर्यावरण की रक्षा करते हुए शहरी विकास करना जरूरी है।

चलाई जाने वाली परियोजनाएं

इको- टूरिज्म केंद्र

डेटा सेंटर का स्थान

मेगा फूड क्लस्टर

स्वास्थ्य पर्यटन के केंद्र

फार्मा क्लस्टर

सोलर एनर्जी

स्टील के क्लस्टर

मेडिसिटी

पंप एनर्जी

आंतरिक जलमार्गों के लिए संपर्क केंद्र

हाइड्रो एनर्जी

इंटिग्रेटेड सीमेंट टर्मिनल

मैंगो पल्प

कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट

आइटी पार्क

प्रोसेसिंग क्लस्टर

मेट्रो रेल

अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (रायपुर)

नई रेलवे लाइन (कटगोरा - डोंगरगढ़)

नागपुर - रायपुर कॉरीडोर

Updated on:
29 Jul 2025 09:50 am
Published on:
29 Jul 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर