
सिविल लाइन में नगर निगम ने निकाली डेंगू जागरूकता रैली
रायपुर. शहर की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अब नगर निगम ने इंदौर की तर्ज पर सफाई कराने का मसौदा तैयार किया है। इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस व्यवस्था को लागू करने के लिए ठेका जारी किया जाएगा। निगम प्रशासन का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने से मैन पावर भी लगेगी और नालियों और रोड की नियमित सफाई होगी।
मैकेनाइज्ड सफाई से कम होगा खर्च : निगम अधिकारियों को अनुसार राजधानी में रोड और नाली की सफाई मैकेनाइज्ड होने से वर्तमान में सफाई पर हो रहे खर्च में कमी आएगी। वर्तमान में नगर निगम प्रशासन नालियों और रोड की सफाई पर ही ढाई करोड़ रुपए हर माह खर्च कर रहा है। मैकेनाइज्ड सिस्टम लागू होने से यह पौने दो से दो करोड़ रुपए के बीच खर्च होगा। यह व्यवस्था वर्तमान में इंदौर, चंडीगढ़ के मोहाली में डेल्वो 500 एआर स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई जा रही है।
उच्च क्षमतावाली यह मशीन रोड पर पड़े 500 ग्राम के रोड़े, बोतल से लेकर 5 किलोग्राम तक के कचरे या मरे हुए कुत्ते तक को खींच लेती। सफ ाई के बाद मिस्टिंग एयर नाम की मशीन से पानी का छिडक़ाव किया जाता है, जिससे धूल नहीं उड़ती। यह मशीन एक घंटे में 5 किमी सडक़ की सफाई करती है।
महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि रोड और नाली की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव बनाकर शासन को अनुमति के लिए भेजा गया है। इससे स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार आएगा।
Updated on:
23 Aug 2018 10:15 am
Published on:
23 Aug 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
