
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
CG Crime News: फिंगेश्वर। ग्राम कोसमखूंटा में एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले में मर्ग कायम कर फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार ग्राम फुलझर की रहने वाली पूनम ध्रुव (Suicide case) की शादी कोसमखूंटा के घनश्याम ध्रुव से 6 माह पूर्व हुई थी।
शादी के बाद से दोनों ही नौकरी के तलाश मे थे। पिछले कुछ दिनों से नौकरी नहीं मिलने के चलते पति-प%ी के मध्य कहा-सुनी भी हो रही थी। सोमवार की शाम पति घनश्याम अपने भाई अशोक के साथ मंदिर गया हुआ था। दोनों भाई जब शाम 7 बजे घर लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर घनश्याम ने पड़ोसियों को बुला कर दरवाजा तोड़ा तो पूनम का शव घर के मियार पर गमछे से लटकते हुए मिला।
शव के पास से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट पर लिखा है कि भगवान मेरे पति को खुश रखना। माफ करना परिवार वालों आज का बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुई। पति को शिक्षक की नौकरी देना और खुद को वनरक्षक की नौकरी नहीं मिलने की बात (woman hanged herself) लिखी हुई है। शादी में मिले सारे गहने, फर्नीचर और अन्य सामान को अपने माता-पिता को लौटाने के लिए भी कहा है।
Updated on:
13 Sept 2023 05:55 pm
Published on:
13 Sept 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
