
खतरों से खेलकर बाइक स्टंट, एनआईटी स्टूडेंट्स हुए रोमांचित
रायपुर।टीवी पर 'खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रियलिटी शो में बाइक स्टंट का रोमांच तो आपने देखा ही होगा। धूम सीरीज की फिल्में हो या वार। बाइक स्टंट को अलग ही अंदाज में पेश किया गया है। शुक्रवार को एनआईटी कैंपस में बाइक स्टंट देखकर स्टूडेंट्स रोमांचित हो उठे। यहां एनुअल स्पोट्र्स की शुरुआत हुई। बाइक पैराडाइज ग्रुप ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर स्टूडेंट्स की हार्टबीट बढ़ा दी। कभी हाथ छोड़कर, तो कभी एक चक्के से। फर्राटे से चल रही बाइक्स ने भन्न...भन्न... की आवाज से एनआईटी कैंपस गूंज उठा।बाइकर्स पैराडाइज ग्रुप के आशीष कुमार झा ने बताया कि वे मैकेनिकल इंजीनियर हैं। दिल्ली में आयोजित नेशनल बाइक स्टंट कॉम्पीटिशन खेल चुके हैं।
बबल वॉर में भिड़े
रोबोट और बॉक्सर की लड़ाई नहीं, ये बबल युद्ध है। इसमें जीतने के लिए खुद को गिरने से बचाना होता है। यानी दूसरे को गिराना जरूरी है। प्रतिभागी बबल के भीतर घूसकर एक-दूसरे को गिराने लगे और जो बचा वह बना विनर। एनआईटी में यह गेम पहली बार खेला गया। 10 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट कर युद्ध किया। इसके लिए एक मेट एरिया बनाया गया था। लड़ते हुए किसी प्रतिद्वंद्वी को बाहर करना था या स्पॉट पर गिराना था। छात्रों ने इसे खूब एंजॉय किया।
पंक्चर साइकिल चलाकर निकिता बनी विनर
महंत कॉलेज में एनुअल स्पोट्र्स में स्लो साइकिल रेस में गल्र्स और ब्वॉयज ने धैर्य का परिचय दिया। निकिता वर्मा ने ट्रिक का इस्तेमाल करते हुए टायर पंचर कर दिया। इससे साइकिल को स्लो चलाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और वह विनर बन गई। इसी तरह म्यूजिकल चेयर में विभोर शाहा ने बाजी मारी। बॉलीवुड सॉन्ग पर प्रतिभागियों ने एंजॉय करते हुए खेला।
लक्ष्य पर नजर....
मैक कॉलेज में एनुअल स्पोट्र्स में टग ऑफ वॉर, डिस्कस थ्रो, जेवलिंन थ्रो, कैरम, चेस, शॉट पुट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, 100 मीटर रेस, स्लो बाइक रेस, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी एवं डॉज बाल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फुटबॉल कॉम्पीटिशन में गल्र्स ने अपना टैलेंट दिखाया।
Published on:
15 Dec 2019 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
