10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन इफैक्ट: लॉकडाउन के बीच बिजली बिल भुगतान की अंतिम तिथि, तो नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

Lockdown in CG: उपभोक्ताओं को डर है कि तय समय पर वे बिजली बिल जमा नहीं करेंगे, तो बिजली कंपनी के अधिकारी पेनाल्टी के रूप में अतिरिक्त शुल्क वसूलेंगे। उपभोक्ताओं के इस डर को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने खत्म करने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

रायपुर.लॉकडाउन के बीच की तिथि में बिजली बिल जमा करना है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इनको मिलेगी छूट

उपभोक्ताओं को डर है कि तय समय पर वे Bijli Bill जमा नहीं करेंगे, तो बिजली कंपनी के अधिकारी पेनाल्टी के रूप में अतिरिक्त शुल्क वसूलेंगे। उपभोक्ताओं के इस डर को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने खत्म करने का निर्णय लिया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा, कि जिन उपभोक्ताओं की बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि लॉकडाउन के दरमियान है। ऐसे उपभोक्ताओं को लॉकडाउन खत्म होने तक ड्यू डेट दी जाएगी और बिल के उपर पेनाल्टी उन्हें नहीं देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Lockdown में खुली दुकान को बंद कराने पहुंची महिला SDM से जमकर हुई हाथापाई, देखिए Video

जिलेवार विभागीय अधिकारियों ने जानकारी मांगी
लॉकडाउन के दरमियान बिजली बिल उपभोगताओं से पेनाल्टी ना वसूली जाए, इसलिए जिलेवार ऐसे उपभोगताओं की जानकारी मांगी है, जिनका बिल लॉकडाउन के दरमियान जमा होना है।

पिछले साल दी थी राहत
पिछले वर्ष प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा था। लॉकडाउन लगने की वजह से बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उपभोगताओं को राहत देते हुए पेनाल्टी नहीं वसूली थी।

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में मचा हड़कंप जब फूटा कोरोना बम, 135 लोग हुए संक्रमित

बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता एआर पाठक ने कहा, जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल भुगतान करने की अंतिम तिथि लॉकडाउन के दरमियान है। उन्हें नई ड्यू डेट मिलेगी और उनसे पेनाल्टी नहीं ली जाएगी। जिलेवार आंकड़ा जुटाया जा रहा है।

कुल उपभोक्ता- 55 लाख
घरेलू उपभोक्ता- 50 लाख
एटीपी सेंटर- 60