
सामुदायिक भवन में लाइट नहीं, चोरी की बिजली से बन रहे कार्ड,सामुदायिक भवन में लाइट नहीं, चोरी की बिजली से बन रहे कार्ड,सामुदायिक भवन में लाइट नहीं, चोरी की बिजली से बन रहे कार्ड
रायपुर@ शहर में शादियों व अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए नगर निगम (Municipal Corporation Raipur) द्वारा हर वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है, लेकिन शहर के दो ऐसे सामुदायिक भवन हैं। जहां शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। माधव राव सप्रे वार्ड (Madhav Rao Sapre ward) के रायपुरा स्थित लाखों की लागत से बने भवन का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। सामुदायिक भवन में पिछले तीन-चार वर्षों से लाइट नहीं होने के कारण रहवासियों को अपने घरों व निजी भवनों में शादी व अन्य सामाजिक काम करना पड़ रहा है। दो मंजिला सामुदायिक भवन (Community halls) को नगर निगम ने कबाड़ बना दिया है। शादी समारोह सहित अन्य सामाजिक उत्सव के आयोजनों के लिए इस भवन की बुकिंग भी नहीं हो रही है, क्योंकि भवन में दो हॉल व कमरे हैं, जिसमें बिजली के कनेक्शन नहीं हैं।
माधव राव सप्रे वार्ड पार्षद बीरेन्द्र देवांगन ने बताया, जब से में पार्षद बना हूं, तब से भवन में बिजली नहीं है। मैंने खुद जाकर भवन में देखा तो वहां से बिजली मीटर व बिजली केबल चोरी हो गए हैं। मैंने २०२० और २१ में निगम जोन ८ में लिखित शिकायत भी की है, लेकिन निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गोठान के पास रायपुरा सामुदायिक भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगा है। लेकिन उस शिविर में सीधे खंभे से बिजली चोरी करके आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
भाठागांव सामुदायिक भवन में रेत व गिट्टी
दो वार्डों के झगड़े में भाठागांव सामुदायिक भवन में बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों का कब्जा हो रहा है। इस सामुदायिक भवन में रेत व गिट्टी रखने के कारण लोग शादी विवाह जैसे कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा भवन की खिड़कियों में तोडफ़ोड़ कर दी गई है।
जोन 8 कमिश्नर अरूण ध्रुव ने बताया रायपुरा में बिजली नहीं होने की सूचना मिली है। इसकी जांच करके तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
01 Feb 2022 05:27 pm
Published on:
01 Feb 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
