9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID Cases in CG: 27 जिलों में जीरो डेथ, बस्तर संभाग में खतरा कायम, जानें लेटेस्ट अपडेट

COVID Cases in CG: छत्तीसगढ़ में रविवार को 23479 सैंपल जांच में 229 लोग संक्रमित मिले, तो वहीं सोमवार को 31557 जांच हुई जिसमें 319 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्पष्ट है कि जांच अधिक होने से मरीज भी मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
corona

COVID Cases in CG: 27 जिलों में जीरो डेथ, बस्तर संभाग में खतरा कायम, जानें लेटेस्ट अपडेट

रायपुर. COVID Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रविवार को 23479 सैंपल जांच में 229 लोग संक्रमित मिले, तो वहीं सोमवार को 31557 जांच हुई जिसमें 319 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्पष्ट है कि जांच अधिक होने से मरीज भी मिलेंगे।

सबसे ज्यादा 47 मरीज सुकमा में रिपोर्ट हुए, जबकि 35 मरीज बीजापुर में मिले। राज्य में 433 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5220 रह गई है।

यह भी पढ़ें: उच्च रक्तचाप और मोटापा से पीड़ित गर्भवती को कोविड संक्रमण का खतरा अधिक

उधर, धमतरी में 1 मौत को छोड़ 27 जिलों में जीरो डेथ रिपोर्ट हुई। जो राहत की खबर है। कुछ दिनों पहले भी सिर्फ जशपुर में एक मौत रिपोर्ट हुई थी, बाकि जिलों में एक भी नहीं। हालांकि दूसरी लहर से लेकर अब तक प्रदेश में जीरो डेथ डे नहीं रहा है।

रायपुर में आज से टीकाकरण बंद

वहीं, प्रदेश में टीका संकट पूरी तरह से गहरा गया है। स्थिति यह है कि रायपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार से टीकाकरण (Vaccination in Raipur) बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, यहां न पहला और न दूसरा डोज लगेगा। केंद्रों के ताले नहीं खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

तो वहीं कई जिलों में 2-5 हजार डोज ही बचे हैं, इनकी कुल संख्या 70 हजार हैं। अब जिलों के ऊपर है कि वे इनका कैसे इस्तेमाल करते हैं। उधर, केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को राज्य सरकार को मेल के जरिए सूचना दी गई कि 8 या 9 जुलाई को वैक्सीन भेजी जाएगी, कितनी मिलेगी इसका उल्लेख नहीं है।

रायपुर- 10- 157260, छत्तीसगढ़- 319- 995718
कुल संक्रमित- 996037
डिस्चार्ज- 977360
एक्टिव- 5220
मौतें- 13457
कुल जांच- 31557