5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रायपुर में आसानी से मिलेगी एयर एबुलेंस, एयरपोर्ट में खुला दफ्तर

80 हजार रुपए प्रति घंटा होगा किराया

less than 1 minute read
Google source verification
अब रायपुर में आसानी से मिलेगी एयर एबुलेंस, एयरपोर्ट में खुला दफ्तर

अब रायपुर में आसानी से मिलेगी एयर एबुलेंस, एयरपोर्ट में खुला दफ्तर

रायपुर . स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पहली बार एयर एंबुलेंस के दफ्तर की शुरुआत की गई है। इससे पहले एयरपोर्ट से एयर एबुलेंस के कई ऑपरेशन किए गए, लेकिन माना एयरपोर्ट में किसी कंपनी ने दफ्तर नहीं खोला था। कंपनी के स्टेशन मैनेजर रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों को पहले से काफी कम कीमत पर चिकित्सा सेवाओं के लिए एयर एंबलेुंस की सुविधा मिलेगी। लाइट में मरीज के साथ 2 परिजनों के लिए बैठने की सुविधा होगी। साथ ही एक डॉक्टर और एक नर्स हमेशा लाइट में मौजूद रहेेंगे। किराया 80 हजार रुपए प्रति घंटा होगा। डबल इंजन लाइट में जरूरी चिकित्सा उपकरणों के साथ वेंटीलेटर की सुविधा रहेगी। एयर एंबुलेंस का उपयोग चार्टर्ड लाइट के रूप में भी स्पेशल बुकिंग के लिए किया जा सकता है, जिसमें यात्रियों की क्षमता कुल 6 होगी। कंपनी का मुयालय रायपुर व दिल्ली हैं। दोनों शहरों में एक-एक लाइट उपलब्ध है। माना एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि गुरुवार को एक निजी कंपनी ने एयर एबुलेंस सेवाओं में सुविधा के लिए दतर का शुभारंभ किया। अब एयरपोर्ट में आसानी से एयर एबुंलेंस के लिए बुकिंग की जा सकती है। इस वर्ष 2020 में कुल 39 एयर एंबुलेंस का ऑपरेशन माना एयरपोर्ट से किया जा चुका है।