6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मीटिंग में नहीं आएंगे कॉल्स और चलता रहेगा इंटरनेट

आईओएस और एंड्रॉयड दोनों में यह सुविधा है

2 min read
Google source verification
अब मीटिंग में नहीं आएंगे कॉल्स और चलता रहेगा इंटरनेट

अब मीटिंग में नहीं आएंगे कॉल्स और चलता रहेगा इंटरनेट

रायपुर.
कई बार मीटिंग के दौरान इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस दौरान आने वाली कॉल्स परेशान करती है। अब अपनी इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। जानिए, कैसे...

जरूरी काम के दौरान कॉल डिस्टर्बेंस से बचने के लिए यूजर्स आमतौर पर एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस दौरान उनका इंटरनेट भी बाधित होता है। लेकिन ऐसा करने पर उनके फोन पर कॉल आना बंद हो जाती है। अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आईओएस और एंड्रॉयड दोनों में यह सुविधा होती है जिसकी मदद से कॉल को रोका भी जा सकता है और इंटरनेट भी ऑन रहता है। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो फोन में फोकस मोड को ऑन करना होगा। इसकी मदद से मीटिंग या दूसरी जगह पर कॉल को रोक सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इनकमिंग कॉल्स को रोकने के लिए करें ये काम
पहला ऑप्शन: इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में 'कॉल सेटिंग' ऑप्शन पर जाएं। फिर आप 'कॉल फ़ॉरवर्डिंग' ऑप्शन पर क्लिक करें। एक बार जब आप उस पर क्लिक करते हैं, तो आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें लिखा होगा 'Always Forward', 'Forward When Busy' और 'Forward When Unanswered'। इसके बाद Always Forward ऑप्शन को सेलेक्ट करें और एक नंबर दर्ज करें जो या तो बंद है या काम नहीं कर रहा हो। फिर, इनेबल बटन पर क्लिक करें। इससे आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल बंद हो जाएंगी। इसके साथ ही आप बिना किसी समस्या के मोबाइल डेटा का उपयोग भी कर पाएंगे।
दूसरा ऑप्शन: अपने स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जाएं और साउंड पर टैप करें। इसके बाद 'डो नॉट डिस्टर्ब' का ऑप्शन चुनें और कॉल पर क्लिक करें। एक बार जब आप कॉल पर टैप करते हैं, तो पॉपअप मेनू से Do not Allow Any Calls को सिलेक्ट करें। अब 'allow repeat Callers' टॉगल को ऑफ कर दें।


तीसरा ऑप्शन: इन दोनों ऑप्शन के अलावा आप 'Call Barring' मेथड का इस्तेमाल कर इनकमिंग कॉल को रोक सकते हैं। इसके लिए आप फ़ोन में कॉल सेटिंग पर जाएं। कॉल सेटिंग में आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 'Call Barring' का ऑप्शन नजर आने लगेगा। अब all Incoming calls ऑप्शन पर टैप करें और call Barring पासवर्ड एंटर करें। यह पासवर्ड अधिकतर 0000 या 1234 होता है। अब Turn On पर टैप करें।