
Cyber Crime Alert : अब ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम होने पर डॉयल करें 1930
रायपुर. अब वॉटसऐप वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करके ब्लैकमेल करना, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर, रिश्तेदार बनकर आर्थिक मदद मांगने आदि तरीकों से ठगी के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी इन तरीकों को अपनाकर छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में बैठकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर सेल ठगी के गिरोह तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही है। साइबर सेल में अलग-अलग तरीकों से ठगी के मामलों में रोजाना करीब 10 से 15 शिकायतें पहुंच रही हैं।
आज इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। जाब, शिक्षा और वित्तीय लेन-देन मोबाइल व कंप्यूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़े हुए है। ऐसे में लोगों की थोड़ी-सी लापरवाही साइबर क्राइम को बढ़ावा दे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नया साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम होने की स्थिति में अब पीडि़त को 155260 की जगह नया हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नया साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर को डायल कर पीडि़त अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपके द्वारा वित्तीय लेन-देन का ब्योरा दिए जाने के फौरन बाद, एक कार्रवाई शुरू हो जाएगी और जहां कहीं भी धन की निकासी की गई है वहां पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग की मदद से यह नई हेल्पलाइन जारी किया गया है, जो 155260 की जगह लेगा। इस हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन उत्पीडऩ या साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से इस नए नंबर को प्राथमिकता के आधार पर चालू करने की कहा गया है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर 112 सभी 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चालू है जिसका उपयोग पुलिस, फायर और एम्बुलेंस सेवाओं के लिए प्रयोग किया जा सकता है। आम लोग मुश्किल समय में इस नंबर का इस्तेमाल मदद मांगने के लिए कर सकते हैं। सिंगल इमरजेंसी नंबर 112, लोकेशन आधारित ट्रैकिंग का उपयोग करता है और तेजी से सेवाएं प्रदान करता है।
Published on:
18 Feb 2022 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
