
अब हेल्पलाइन 15100 के जरिए मिलेगी नि:शुल्क कानूनी सलाह
रायपुर. जरूरतमंदों को नि:शुल्क कानूनी सलाह अब आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 15100 की शुरुआत शनिवार को जिला न्यायालय से हो रही है। इन हेल्पलाइन नंबर के जरिए आप कहीं से भी नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको को अपने मोबाइल या लैंडलाइन फोन नंबर से टोल फ्री 15100 पर कॉल करना होगा। अभी महिला हेल्प लाइन 181 और सखी वन स्टॉप सेंटर के साथ यह हेल्प लाइन कार्य कर रही थी, लेकिन अब इससे सारे हेल्पलाइन नंबर जुड़ जाएंगे।
महिला हेल्प लाइन 181 इसे तकनीकी सहयोग करेगी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के संयुक्त तत्वावधआन में आयोजित इस उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पी.आर. रामचंद्र मेनन, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष, उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, प्रोफेसर राजेन्द्र कचरू मौजूद रहेंगे।
एडीआर भवन व न्याय सदन का भूमिपूजन
इस अवसर पर न्यायालय परिसर में एडीआर. भवन और न्याय सदन का भूमिपूजन भी किया जाएगा। न्याय सदन में नि:शुल्क विधिक सेवा व सलाह एवं सहायता, लोक अदालत का आयोजन सहित विभिन्न प्रकार के विधिक साक्षरता शिविर आदि आयोजित किए जा सकेंगे। इस बिल्डिंग में गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग तथा समाज के पिछड़ा वर्ग के लोगों और दूरदराज से आने वालों लोगों के लिए रात्रिकालीन रहने की व्यवस्था रहेगी।
Published on:
28 Feb 2020 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
