3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास से बदलती तस्वीर: सुकमा में दिन में डरने वाले अब रात में भी मोटर साइकिल से आने-जाने लगे हैं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, छत्तीसगढ़ परब मनाने सम्मान निधि योजना के तहत सरपंचों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपए

2 min read
Google source verification
विकास से बदलती तस्वीर: सुकमा में दिन में डरने वाले अब रात में भी मोटर साइकिल से आने-जाने लगे हैं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

विकास से बदलती तस्वीर: सुकमा में दिन में डरने वाले अब रात में भी मोटर साइकिल से आने-जाने लगे हैं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273 करोड़ रुपए की लागत वाले 137 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सुकमावासियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने आमसभा में छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस और तालनार में 30 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कहा, छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके को धुर नक्सली इलाके के तौर पर पहचाना जाता रहा है, मगर अब हालात बदल रहे हैं। पांच साल पहले लोग दिन में छिंदगढ़ से आने में डरते थे, मगर अब तो रात में भी मोटरसाइकिल से आने-जाने लगे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, पहले सुकमा और छिंदगढ़ की स्थिति क्या थी और इन पांच सालों में क्या परिवर्तन आया, इसे आप से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। सुकमा वो जगह थी, जहां लोग दिन में भी दरभाघाटी पार कर आने से डरते थे और आज रात को भी मोटरसाइकिल से आते-जाते हैं। यह क्षेत्र अब आवागमन की सुरक्षा की दृष्टि से भी सुगम हुआ है। उन्होंने आगे कहा, छिंदगढ़ का आज ऐसा कोई गांव नहीं है जो पक्की सड़क से न जुड़ा हो। सुकमा ब्लॉक के अधिकांश गांव पक्की सड़क से जुड़ चुके हैं। कोंटा में भी अब पहुंच मार्ग और पक्की सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। पुल-पुलिया का निर्माण लगतार जारी है। जो स्कूल बंद थे, उन्हें हमने फिर से शुरू करवा दिए।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली घटनाओं के कारण पिछले लगभग 25 वर्षों से अंधेरे में डूबे सात गांवों को पावर ग्रिड से बिजली मिली,जिसके बाद इन गांवों के 342 परिवारों ने जमकर खुशियां मनाईं। जहां बिजली नहीं पहुंच पा रही है। वहां सोलर लाइट पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज मुझे इस बात की भी खुशी है एल्मागुड़ा में 15 अगस्त को पूरा गांव बिजली से जगमगा उठा। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे, आज उन्हें राशन मिल रहा है, उनका राशनकार्ड, और मजदूर कार्ड बन गया है। इस सुदूर अंचल में आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल खुल रहे। अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा त्यौहार मनाने के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपए दे रहे हैं। हमारी बोली, संस्कृति, परंपरा और भाषा को सहेजने का काम हमने किया है। सुकमा जिला हमारे दक्षिण छत्तीसगढ़ का प्रवेश द्वार है। ये पीछे नहीं रहना चाहिए। हम लगातार आपके हित में कार्य कर रहे हैं। विकास के काम हो रहे हैं। जिस प्रकार से सुकमा विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है, इस गति को रुकने नहीं देना है। आने वाले समय में भी विकास होता रहेगा। इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, ''हमारी सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।