
कहां-कहां निर्माण शुरू नहीं हुआ, अधूरे नालों के रिपोर्ट की याद अब निगम प्रशासन को आई
रायपुर. जैसे-जैसे शहर के लोग पानी भराव की समस्याओं से घिरते जाएंगे, वैसे-वैसे निगम प्रशासन की चेतना भी जागृत होने लगी है। इससे पहले न तो ये याद आई कि अभी तक कहां-कहां निर्माण शुरू नहीं हुआ और न ही आधे-अधूरे नालों की क्या िस्थति है? निगम के जिम्मेदारों का भरी बरसात में ऐसा रवैया हर किसी को हैरान करने वाला है। क्योंकि तेज बारिश होने पर लोगों के मोहल्ले और घरों में पानी भर रहा है। पहली तेज बारिश में राजातालाब के कई घर किचन तक डूबे।
अब जैसे-जैसे बरसात के दिन आगे खिसक रहा है और सावन-भादो में झमाझम बारिश होने की संभावना सबसे अधिक होती है। तब निगम के जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंगी है। क्योंकि शहर में अभी 12 से 14 नाले अधूरे पड़े हैं, जिनकी वजह से 24 घंटे पानी भराव का खतरा बन हुआ है। ऐसे वक्त में दो दिन पहले निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने एक बैठक बुलाई, जिसमें लोककर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित सभी जोन कमिश्नर मौजूद थे। इस बैठक में कहा गया कि सभी जोन कमिश्नर अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट दें कि स्वीकृति के बाद कहां-कहां निर्माण शुरू हुआ और कहां नहीं हुआ। अधूरे नालों का निर्माण धीमी गति से क्या चल रहा है। इस तरह की रिपोर्ट मिलने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।
हर जोन में एक जैसी िस्थति
हैरानी ये कि नाले-नालियों का निर्माण जून हो जाना था, लेकिन निगम के रिकॉर्ड से खुलासा होता है कि वर्क आर्डर ही 15 से 20 मई के बीच हुआ। ऐसे में ठेकेदारों ने निर्माण शुरू करने में ही महीना-पंद्रह दिन और लगा दिए। यही वजह है कि किसी जोन में नालों का निर्माण पूरा नहीं हुआ। बल्कि निगम के 10 जोन में एक जैसी िस्थति है। जमीनी हकीकत ये है कि कुशालपुर के पहाड़ी तालाब नाले की वॉल बनाने के लिए अभी लोहे की रॉड बिछाई जा रही है। ऐसा ही हॉल वामनराव लाखे वार्ड 66 के डूमरे निवास से कार्नर हाउस कैफे रिंग रोड 1 तक निर्माण अधूरा है। डीडीनगर केंद्रीय विद्यालय, सेंचुरी कॉलोनी नाले के ठेकेदार को टेंडर निरस्त भरी बरसात में करने की नौबत आई। निगम क्षेत्र के ऐसे 11 नाले अधूरे हैं, जिनके कारण जल भराव का कहर बरपने से इंनकार नहीं किया जा सकता।
जोन कमिश्नर रिपोर्ट तैयार करने में लगे
निगम आयुक्त का फरमान जाने होने के बाद अब निगम आयुक्त निर्माण शुरू नहीं होने वाले कार्यों और अधूरे नालों की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। जबकि ये काम जून महीने के आखिरी तक हो जाना था। जोन अधिकारियों का कहना है कि 24, 25 जुलाई तक निगम प्रशासन को ऐसे कार्यों की रिपोर्ट सौँप दी जाएगी।
निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है। बैठक में सभी जोन अधिकारियों को अधूरे नालों को तेजी से कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही शुरु नहीं हुए कार्यों की रिपोर्ट मंगाई गई है।
ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष लोककर्म विभाग, निगम
Published on:
29 Jul 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
