
रायपुर: यूजर फ्रेंडली मोर बिजली ऐप का इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (बिजली कंपनी) के मोर बिजली एेप से प्रदेशवासियों के अलावा विदेश में बैठे छत्तीसगढ़वासी तक अपनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। मोर बिजली एेप को अब तक ९ लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। डाउनलोड करने वालों में ३ हजार ६१३ एनआरआई भी शामिल इससे उन बेटे-बेटियों को बेहद सुविधा हो गई जो पढऩे या नौकरी करने विदेश गए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में रह रहे माता-पिता का ध्यान भी रखना चाहते हैं। घर की बिजली गुल हो गई या उसका बिल समय पर भरना हो, ऐप से सब कुछ मैनेज करना बेहद आसान है।
इन देशों में रहने वाले लोगों ने किया डाउनलोड
मोर बिजली एेप को देशवासियों के अलावा २६ देशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों ने डाउनलोड किया है। एेप को डाउनलोड करने वालों में यूएसए में 573, ब्रिटेन में 74, सिंगापुर में 185, सउदी अरब में 120, इंडोनेशिया में 70, संयुक्त अरब अमीरात में 137, नेपाल में 80 लोग शामिल हैं। एेप के माध्यम से समस्या का समाधान होने पर लोगों ने रेटिंग दी है। वर्तमान में मोर बिजली एप की रेटिंग गूगल में 4.4 स्टार है।
१६ प्रकार की सुविधा मिल रही एेप से
बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए मोर बिजली एप के माध्यम से उपाोक्ताओं को १६ प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। एेप के माध्यम से उपाोक्ता अपना बिल देा सकते है, बिजली बिल का ाुगतान कर सकते हैं। नया कनेक्शन आवेदन कर सकते है। मीटर रीडिंग की जांच कर सकते है। बिजली बंद होने की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली भार में बदलाव सहित 16 से अधिक सेवाएं ले सकते है।
९ लाख उपभोक्ताओं ने मोर बिजली एेप को डाउनलोड करके कस्टमर फें्रडली बताया है। देश के अलावा विदेश में रहने वाले छत्तीसगढ़वासी मोर बिजली एेप डाउनलोड करके अपने परिजनों की बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं।
हर्ष गौतम, एमडी
बिजली कंपनी
Published on:
26 Feb 2022 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
