16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो देखें…कृष्णा किड्स एकेडमी में एनएसयूआई का हंगामा, ये आश्वासन के बाद हुए शांत…

कृष्णा किड्स एकेडमी की बस से 5 साल की बच्ची के गिरकर घायल होने के मामले में सोमवार को एनएसयूआई ने फिर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने बताया कि स्कूल के डायरेक्टर ने मिलने का समय दिया था, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की। इस मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने जिले भर में संचालित कृष्णा किड्स एकेडमी में लगे वाहनों की जांच कराने और स्कूलों में कैमरा लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन बंद किया।

Google source verification

रायपुर. कृष्णा किड्स एकेडमी की बस से 5 साल की बच्ची के गिरकर घायल होने के मामले में सोमवार को एनएसयूआई ने फिर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने बताया कि स्कूल के डायरेक्टर ने मिलने का समय दिया था, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की। इस मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने जिले भर में संचालित कृष्णा किड्स एकेडमी में लगे वाहनों की जांच कराने और स्कूलों में कैमरा लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन बंद किया।

स्कूल ने परिवहन विभाग से मांगा 10 दिन का समय
इधर मामले में परिवहन विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर सोमवार को कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था। शैलाभ साहू, आरटीओ ने बताया कि सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है, जिसे मंजूर कर लिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग की जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
डीईओ आरएल ठाकुर ने बताया कि सहायक संचालक के नेतृत्व में बनी कमेटी ने इस मामले की जांच करने के बाद शनिवार को रिपोर्ट सबमिट कर दी है। इसमें बच्चों को घर से स्कूल ले जाते समय लापरवाही होने की बात सामने आई है।