रायपुर

PCC चीफ दीपक बैज ने NSUI में भरा जोश! शिक्षकों की भर्ती समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा, जल्द ही विधानसभा का करेगी घेराव

Politics News: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर की प्रभारियों की नियुक्ति, जानें नाम (photo-patrika)

CG Political News: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तय हुई।

बैठक में युक्तियुक्तकरण, छात्र संघ चुनावों की बहाली और शिक्षकों की भर्ती जैसे विषयों को लेकर चिंता जताई गई। इन मुद्दों को लेकर अब एनएसयूआई अब विधानसभा का घेराव करेगी। इसकी तिथि जल्द ही तय होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी चर्चा हुई।

बैठक में शिक्षा, बेरोजगारी, छात्रवृत्ति, महाविद्यालयीन समस्याओं को लेकर एक सशक्त जनआंदोलन चलाने की भी सहमति बनी। जिसकी विस्तृत रणनीति जल्द ही घोषित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 7 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसयूआई की भूमिका सबसे अहम होगी, जो कांग्रेस पार्टी के लिए इंजन की तरह काम करती है।

दीपक बैज ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई है और संगठन के सभी मोर्चे विशेषकर एनएसयूआई इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस विपक्ष की एक मज़बूत भूमिका निभाएगी और प्रदेश की विफल सरकार को हर मोर्चे पर घेरा जाएगा।

बैठक को विधायक देवेन्द्र यादव और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने भी संबोधित किया। बैठक में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पंकज शर्मा, दीपक मिश्रा, पंकज मिश्रा, आकाश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।

Published on:
30 Jun 2025 10:48 am
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर