16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Watch video: रविवि में गंगाजल लेकर पहुंचे एनएसयूआई कायकर्ता

रविवि में गंगाजल लेकर पहुंचे एनएसयूआई कायकर्ता, परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। छात्र नेता गंगाजल हाथों में लेकर रविवि के प्रशासनिक भवन पर छिड़क कर परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। यह प्रदर्शन ज़िला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार और दक्षिण विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

प्रदर्शन को लेकर छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मानसिकता अशुद्ध हो चुकी है, जिसकी शुद्धि गंगाजल छिड़कर की गई। छात्र नेताओं ने कहा, उनकी 3 सूत्रीय मांगों को यदि 24 घंटों के भीतर पूर्ण नहीं किया जाता तो उग्र कदम उठाएंगे। प्रदर्शन में राजकुमार यादव, मिहिर शर्मा, सेवा साहू, केतन वर्मा, प्रियांशु सिंह ठाकुर, प्रतीक ध्रूव, पार्थ, अरुण साहू, प्रिंस, लक्की साहू, आशीष शर्मा, अरुण साहू, प्रताप ध्रूव, हिमांशु वर्मा सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

– परीक्षा की समय-सारिणी को तत्काल निरस्त किया जाए और परीक्षाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के पूरा होने के बाद लिया जाए।

– परीक्षाओं का संचालन 15 जून के बाद किया जाए।

– छात्रहित में होने वाली पीएचडी परीक्षा का भी नोटिफिकेशन जारी किया जाए।