
NTA NEET 2021: नीट की परीक्षा आज, रायपुर समेत प्रदेश भर में 13 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
रायपुर. NTA NEET 2021 Entrance Exam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से देश की सबसे बड़ी चिकित्सा प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थियों के लिए रायपुर में 32 केंद्र बनाए गए हैं।
दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर समेत प्रदेशभर में लगभग 13 हजार परीक्षार्थी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। जो परीक्षार्थी सर्दी, बुखार से पीडि़त मिलेंगे उन्हें परीक्षा के लिए अलग से बिठाया जाएगा।
एक घंटे पहले उपस्थित रहना होगी परीक्षार्थियों को
जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे गेट बंद कर दिया जाएगा। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।
इस पर देना होगा ध्यान
परीक्र्षािर्थयों को पारदर्शी सेनिटाइजर साथ लाना होगा। मास्क पहनना जरूरी है। घड़ी पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। पानी का बोतल साथ लाना होगा पर बोतल पारदर्शी होना जरूरी है।
इन स्कूलों को बनाया गया सेंटर
महर्षि विद्या मंदिर, एनआईटी रायपुर, कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 रायपुर, ब्राइटन इंटरनेशन स्कूल विधानसभा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय-2, भवंस एसके विद्या मंदिर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, होली हाट्र्स स्कूल, मोनट दव पब्लिक स्कूल, ज्ञान गंगा एडूकेशन एकेडमी, होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल व एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल।
Published on:
12 Sept 2021 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
