
NTPC लारा परियोजना में 79 Landlords की होगी भर्ती
रायपुर. एनटीपीसी (NTPC) के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (पश्चिम-2) नीरज कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जो विज्ञापन आईटीआई (ITI) एवं अन्य रिक्तियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर निकाला गया था, उसमें संशोधन कर मुख्यमंत्री (CM Chhattisgarh) के निर्देशानुसार 69 पद अब केवल भूविस्थापितों (Landlords) के लिए निकाले जाएंगे। साथ ही 10 और पद डिप्लोमा धारक के लिए निकाले जाएंगे।
इस तरह कुल 79 पदों को भूविस्थापितों के पात्रता एवं योग्यता के अनुसार भरा जाएगा। इसके बाद भी जो पद रिक्त रह जाएंगे उनमें छत्तीसगढ़ के ही अभ्यर्थियों भरा जाएगा। इस दौरान उन्होंने अगले सितंबर माह में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय भी मांगा।
एनटीपीसी रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के नवीनीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि देगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत निगम (Chhattisgarh State Power Corporation) के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, एनटीपीसी (NTPC) के कार्यकारी निदेशक (लारा) संजय मदान, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन (पश्चिम क्षेत्र-1 एवं 2) एके झा उपस्थित रहे।
Published on:
02 Jul 2019 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
