Raipur News : . सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने किन्नरों की बैठक ली। इस बैठक में उन्हें ट्रेन में यात्रियों को जबरन परेशान नहीं करने की नसीहत दी गई ।
रायपुर. सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने किन्नरों की बैठक ली। इस बैठक में उन्हें ट्रेन में यात्रियों को जबरन परेशान नहीं करने की नसीहत दी गई । जानकारी के मुताबिक लगातार शिकायत मिल रही थी कि किंन्नर यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रियों को परेशान और जबरदस्ती वसूली कर रहे थे ।
परेशान हो कर यात्रियों ने अनेकों बार शिकायत की। जिसपर आज ये बैठक बुलाई गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा किन्नरों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी शिकायतें फिर आईं तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों को होती है असुविधा
कई बार किन्नरों द्वारा ट्रेन में अभद्र और अश्लील हरकतें कर जाते हैं। जिससे यात्रियों को असहजता और असुविधा होती है। मना करने भी वे नहीं मानते और मुंह मांगे पैसे देने के लिए दबाव बनाते हैं। बता दें कि अक्सर ऐसी शिकायतें सामने आती है। फिलहाल रेलवे ने बैठक लेकर उन्हें चेतावनी दी है।