21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर नाम कटा, उधर ओडिशा सरकार देगी लिप्सा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

मार डरे मया म और मया-3 में किया है लीड रोल

less than 1 minute read
Google source verification
इधर नाम कटा, उधर ओडिशा सरकार देगी लिप्सा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

इधर नाम कटा, उधर ओडिशा सरकार देगी लिप्सा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

ताबीर हुसैन @ रायपुर.छत्तीसगढ़ी और उडिय़ा फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा को ओडिशा सरकार 14 फरवरी को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजेगी। उन्हें यह अवॉर्ड रंगीला बोहु के लिए दिया जाएगा। लिप्सा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म मया-3 और मार डरे मया म में लीड रोल किया था। पत्रिका से एक्सक्लूसिव बातचीत में लिप्सा ने बताया, रविवार को रायपुर में एक अवॉर्ड शो हुआ। मुझे सूचना मिली थी कि बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई हूं। हालांकि अवॉर्ड किसी और को मिल गया। मुझे उम्मीद थी कि कम से कम बेस्ट डेब्यू के लिए तो मैं डिजर्व करती हूं। लिप्सा ने बताया, बीते दिनों एक और अवॉर्ड शो हुआ था। उसमें भी मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। अगर आप बाहर के लोगों को लेते हैं तो उनका काम पसंद आए तो एप्रिशिएट तो करो। हर कोई एक-दूसरे पर डिपेंड रहता है। मार डरे मया म की बहुत तारीफ हुई थी। सतीशजी ने भी सराहा था।

रायपुर बुलाया था, आना पॉसिबल नहीं था

मुझे मनीष मानिकपुरी ने कॉल किया था। वे कह रहे थे कि मैं रायपुर आऊं। मैं बाहर थी। रायपुर आना पॉसिबल नहीं था। मेरा इमोशन हर्ट हुुआ कि डेब्यू के लायक भी नहीं हूं। हम ठहरे कलाकार। एप्रीशिएशिन से ही हमारा पेट भर जाता है। हालांकि मैं यह भी मानती हूं कि अवॉर्ड से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि असली पुरस्कार तो दर्शकों का प्यार ही होता है। अखबारों ने (पत्रिका नहीं) ने मेरा नाम बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड कैटीगरी में छापा है। रातों रात नाम बदलना मेरी समझ से परे है।

इनका कहना है

अवॉर्ड शो के आयोजक योगेश अग्रवाल और ज्यूरी अनुपम वर्मा ने कहा कि नाम काटने जैसी कोई बात नहीं है। बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अनिकृति चौहान को दिया गया है। पहली सूची में टायपिंग मिस्टेक थी। हमने संशोधित लिस्ट जारी की है।