
निजी स्कूलों की जाँच में अफसर,जिलों में बनेगी टीम .....खामियों पर होगी कार्रवाई
CG News Update : मोटी फीस लेकर सुविधाओं का दावा करने वाले निजी स्कूल नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं? इस बात का पता लगाने के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र में एक बार फिर अधिकारियों की टीम निकलेगी।
40 स्कूलों को नोटिस जारी
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी स्कूलों की कार्यप्रणाली जांचने के लिए टीम गठन करने की तैयारी कर रहे है। (Raipur News Update) विभागीय सूत्रों ने बताया कि रायपुर जिले में पांच से ज्यादा टीम बनेगी। ये टीम स्कूलों की जांच करेगी। निजी स्कूलों की जांच इससे पहले भी सत्र 2021 में हुई थी। विभागीय अधिकारियों ने स्कूलों की जांच के दौरान 40 स्कूलों को नोटिस भी जारी किया था। इस कार्रवाई पर स्कूलों ने अपनी खामियों को दूर किया। (Raipur News) विभागीय अधिकारी दोबारा यही प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
निजी स्कूलों की जांच करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है। (CG News Update) वहां से निर्देश मिलते ही स्कूलों की जांच शुरु करवाएंगे।
आरएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर।
Updated on:
05 Jun 2023 12:38 pm
Published on:
05 Jun 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
