रायपुर

CG News: अधिकारी और कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

CG News:13 सूत्रीय मांगों के लिए रैली व ज्ञापन देने अधिक से अधिक संख्या में कलेक्टर परिसर में उपस्थित होने की अपील की गई है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
अधिकारी और कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन (Photo Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन बुधवार को भोजनावकाश के बाद धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रांतीय आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन दोपहर 1.30 बजे रैली निकालेगा और मुयमंत्री व मुय सचिव के नाम पर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगा।

फेडरेशन से संबद्ध सभी संघ के पदाधिकारी और सदस्यों से 16 जुलाई को 13 सूत्रीय मांगों के लिए रैली व ज्ञापन देने अधिक से अधिक संया में कलेक्टर परिसर में उपस्थित होने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें

CG News: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन…

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन: प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए। जुलाई 2019 से समय-समय देय महंगाई भत्ते की लंबित राशि को समायोजन कर जीपीएफ खाते में जमा करने, वेतन भी विसंगति, चार स्तरीय वेतनमान, पदोन्नति, सहायक शिक्षक व सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय वेतनमान।

सभी अधिकारी कर्मचारी को कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं, मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश नकदीकरण, प्रदेश के कार्यभारित, संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने और सेवा सुरक्षा देने की मांग।

Updated on:
16 Jul 2025 09:26 am
Published on:
16 Jul 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर