रायपुर

पार्ट टाइम जॉब ऑफर देने के बहाने ठगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सवा 4 लाख ठगे

वीडियो लाइक व सब्सक्राइब पर पैसा मिलने का झांसा

2 min read
May 02, 2023
पार्ट टाइम जॉब ऑफर देने के बहाने ठगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सवा 4 लाख ठगे

रायपुर. मुजगहन इलाके का एक सॉफ्टेवयर इंजीनियर भी साइबर ठगों के जाल में फंसकर सवा 4 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गया। इसकी शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक सेजबहार गोल्फ ग्रीन सोसाइटी निवासी योगेश कुमार शर्मा नवा रायपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर एक कंपनी में कार्यरत हैं। उनके पास वाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट जॉब के लिए ऑफर दिया गया था। इसमें यूट्यूब में वीडियो लाइक व सब्सक्राइब करने पर 150 रुपए देने का दावा किया गया था। योगेश ने मैसेज में दिए लिंक को ओपन करके लाइक और सब्सक्राइब किया। इसके तुरंत बाद उनके बैंक खाते में 150 रुपए क्रेडिट हो गए। इससे योगेश का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद साइबर ठग ने टेलीग्राम चैनल की आईडी दी। इसके उसे वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराने कहा। योगेश ने रजिस्ट्रेशन कर लिया। इसके बाद उसे प्रीपेड टास्क दिए गए। पहले टास्क के लिए 1 हजार रुपए जमा करवाया गया।

ऐसे दिया झांसा: योगेश ने उतनी राशि जमा कर दी। इसके बाद उसके खाते में 1300 रुपए आ गए। वह हर टास्क के लिए 3 हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक जमा करता गया। डिपॉजिट वाले खाते में 1 लाख से ज्यादा रकम शो हो रहा था। योगेश इसे निकालने लगाए तो साइबर ठगों ने 1 लाख 9 हजार 40 रुपए जमा करने के लिए कहा। उसने उतनी रकम फिर जमा कर दी। इसके बाद ठगों ने कहा कि क्रेडिट स्कोर 80 फीसदी से कम हैए तो 2 लाख सेफ्टी डिपॉजिट लगेगा। इसके बाद योगेश ने फिर 2 लाख रुपए जमा कर दिए। इस तरह ठगों के बहकावे में आकर इंजीनियर ने कुल 4 लाख 31 हजार 40 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी प्रीपेड डिपॉजिट राशि नहीं दिया। उल्टा उससे 1 लाख रुपए और जमा करने के लिए कहने लगे। इसकी शिकायत योगेश ने मुजगहन थाने में की।
इस पैटर्न पर ज्यादा ठगी: इस पैटर्न से ज्यादा ठगी हो रही है। खमतराई में युवक से 71 लाख की ऑनलाइन ठगी भी इसी तरीके से हुई थी। इसमें लोग झांसे में इसलिए आ रहे हैंए क्योंकि साइबर ठग यूट्यूब को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पीडि़तों के बैंक खाते में एक.दो बार राशि जमा कर देते हैं।

Published on:
02 May 2023 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर