18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh SIR Updates: आपका नाम भी तो नहीं… CG में 27 लाख वोटर लिस्ट से बाहर! 23 दिसंबर को खुलासा

Chhattisgarh SIR Updates: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) से लगभग 27 लाख वोटरों के नाम हटाए जाने की बात सामने आ रही है। 23 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी...

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh SIR Updates

छत्तीसगढ़ में 27 लाख वोटर के कटेंगे नाम ( AI Photo )

Chhattisgarh SIR Updates: हिमांशु शर्मा. छत्तीसगढ़ में तेजी से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर निर्वाचन से मिले आंकड़े काफी चौकाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 21230737 मतदाता हैं, जिनमें 2750822 मतदाताओं के नाम काटे जा सकते हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि इतने मतदाताओं के नाम काटने की तैयारी चल रही है। वहीं, रायपुर जिले की बात करें तो 1892523 मतदाताओं में से 494485 मतदाताओं के नाम काटे जा सकते हैं। दूसरी ओर प्रशासन का दावा है कि प्रदेश में सौ प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का कार्य भी पूरा हो चुका है।

Chhattisgarh SIR Updates: जानिए, किसके नाम काटे जा रहे

सत्यापन में पता चला है कि 640115 मतदाताओं की मृत्यु हो गई है, इनके नाम मतदाता सूची से काटे जा चुके हैं। वहीं, 14 लाख 26 हजार 212 मतदाता दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं, 1 लाख 71 हजार 212 मतदाता डुप्लीकेट, 4 लाख 98 हजार 291 मतदाताओं का पता ही नहीं चल पाया है। ये मतदाता अपने पते पर नहीं मिले। ना ही इनके बारे में किसी प्रकार की ठोस जानकारी मिल पाई है। वहीं, अन्य में 14992 मतदाता हैं जिनके नाम काटे गए हैं। अब प्रशासन की ओर से इन सभी मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, इसको लेकर विवाद की भी स्थिति बन सकती है।

कल अंतिम मौका, फिर दावा-आपत्ति

गणना पत्र भरने की अवधि- 4 नवंबर से 18 दिसंबर 2025
मतदाता सूची का प्रकाशन- 23 दिसंबर 2025
दावा आपत्ति करने की अवधि- 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026
नोटिस चरण- 23 दिसंबर 14 फरवरी 2026
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 21 फरवरी 2026

दावा: प्रदेश में 100 फीसदी डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण

विभाग का दावा है कि प्रदेश में सौ प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण के साथ ही सौ प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का पूरा किया जा चुका है। अब दस्तावेज के सत्यापन, छटनी, नाम काटने (सी) कैटेगरी में रखे मतदाताओं के दस्तावेज की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर ऐसे भी मतदाता हैं जिसका गणना प्रपत्र अबतक वापस भी नहीं लिया गया है। जबकि सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं। इसके बाद सूची का प्रकाशन और फिर दावा-आपत्ति का सिलसिला शुरू होगा।
इस डेटा से समझिए, इन प्रमुख जिलों में कट सकते हैं इतने नाम

जिला- मतदाता- मृत्यु - शिफ्ट हुए- डुप्लीकेट- इनकी जानकारी नहीं- अन्य

रायपुर - 1892523- 79405 - 288222 12091 112109 2658
बिलासपुर- 1675770- 71738- 171671- 17384 107987- 2255

दुर्ग- 1342721- 37799- 155515- 7903- 39330- 1664
बीजापुर- 191652- 12507- 15616- 4323- 6066- 128

सरगुजा- 674980- 18614- 32047- 4135- 22263- 527
नारायणपुर- 199349- 7515-9198- 1790-1833-74

बस्तर- 571694- 19441- 27411- 3169-5658- 132
धमतरी- 647147- 15429-23723- 5247-4990-180

राजनांदगांव-835910- 15496-17512-2884-10261-127