22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में डेंगू से 15वीं मौत, डेढ़ लाख का बिल नहीं देने पर अस्पताल ने शव देने से किया इनकार

छत्तीसगढ़ में डेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में डेंगू से अब तक कुल 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Dengue Death

छत्तीसगढ़ में डेंगू से 15वीं मौत, डेढ़ लाख का बिल नहीं दे पर अस्पताल ने शव देने से किया इनकार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को रायपुर में डेंगू से पीडि़त एक और मरीज की मौत खबर आ रही है। खबरों के अनुसार मृत मरीज भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली है। अब तक छत्तीसगढ़ में डेंगू से 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 13 मौतें तो केवल भिलाई में ही हो गई हैं।

बिल नहीं दे पर अस्पताल ने शव देने से किया इनकार

जानकारी के अनुसार डेंगू के लक्षण मिलने पर मृतक महिला का भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज में कोई सुधार नहीं होने पर शनिवार को उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां रविवार की रात महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं परिवार वालों पर उस वक्त पहाड़ टूट पड़ा जब अस्पताल ने इलाज के 160,000 रुपए का बिल थमाया। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के बिल चुकाने के बाद ही परिजनों को शव देने की बात कही।

परिजनों के लाख मिन्नतों के बाद भी जब अस्पताल प्रबंधन नहीं माना तो परिवार वालों ने एक सामजिक संगठन से संपर्क किया। इसके बाद संगठन ने दुर्ग जिले के कलक्टर उमेश अग्रवाल से बात कर मदद के लिए गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही इलाज के बिल को माफ कर परिजनों को शव देने का आश्वासन दिया।

CM बोले- बरतें सावधानी, ट्रोल फ्री नम्बर 104 पर लें सलाह
डेंगू से हो रही लगातार मौतों का असर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता 'रमन के गोठ' में भी दिखाई दिया। वार्ता में सीएम ने जनता को मलेरिया, डेंगू, पीलिया आदि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए शासन की ओर से किए जा रहे उपायों के बारे में बताया। साथ ही इन बीमारियों से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य सेवा के टोल फ्री नम्बर 104 का जिक्र करते हुए कहा, इस पर मौसमी बीमारी से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी ली जा सकती है।