22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू ने छीना होनहार वालीबॉल खिलाड़ी, पूरा छत्तीसगढ़ महामारी के प्रकोप में

डेंगू पीडि़तों का हाल जानने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल रविवार को जिला अस्पताल दुर्ग और शास्त्री अस्पताल सुपेला भिलाई पहुंचे

2 min read
Google source verification
dengue outbreak

डेंगू ने छीना होनहार वालीबॉल खिलाड़ी, पूरा छत्तीसगढ़ महामारी के प्रकोप में

भिलाई. डेंगू से मौत का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। रविवार को राज्य वालीबॉल खिलाड़ी पूजा सोना (14) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं एक निजी अस्पताल में भर्ती 13 साल के मुकेश कुमार की मौत हो गई।

इसके साथ ही अब तक शहर में डेंगू से 13 मौतें हो चुकी हैं। सेक्टर-5, सडक़-20, सर्वेंट क्वार्टर निवासी लिंगो सोना की बेटी पूजा बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नवमीं की छात्रा थी। वह वालीबॉल की अच्छी प्लयेर थी। कई बार राज्यस्तरीय स्पर्धा में हिस्सा ले चुकी थी। परिजनों ने बताया कि सप्ताहभर पहले पूजा को बुखार आया था। जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज करने के बाद वह ठीक हो गई थी। शनिवार को फिर बुखार आने पर उसने मेडिकल दुकान से दवा खरीदकर खिला दी। रविवार को दोपहर 1 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वे नेशनल स्पर्धा में चयनित होने के लिए रोज अभ्यास करती थी। इधर प्रगति नगर कैंप-वन के 13 साल के मुकेश कुमार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मुकेश को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत ज्यादा बिगडऩे पर उसे दूसरे दिन शुक्रवार को वार्ड से आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। जहां चार दिन इलाज के बाद उसे नहीं बचाया जा सका।

मुकेश कांग्रेस सेवादल के संगठन मंत्री रघुवीर प्रसाद का छोटा बेटा था। रघुवीर और उनके तीनों बेटे सुनील, अनिल और विनोद को भी डेंगू हो गया है। चारों का भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भिलाई. डेंगू पीडि़तों का हाल जानने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल रविवार को जिला अस्पताल दुर्ग और शास्त्री अस्पताल सुपेला भिलाई पहुंचे। अस्पताल में बाथरूम की दशा देखकर वे भडक़ गए। बाथरूम में यूरिनल से पाइप नहीं था, इससे गंदगी फर्श पर फैल रही थी। बघेल ने तत्काल सीएस डॉ. जैन को तलब किया और फटकार लगाते हुए कहा, वे अपने घर में भी इसी तरह की व्यवस्था रखें तभी लोगों की परेशानी समझ में आएगी।