वन नेशन वन राशन कार्ड का सिस्टम फेल, स्लो सर्वर से साढ़े पांच लाख लोग परेशान
रायपुरPublished: Jan 15, 2022 06:55:04 pm
ई-पॉस मशीन बनी आफत, दूसरी ओर सर्वर बंद रहने से दुकानों में भीड़ एकत्रित हो रही है।


वन नेशन वन राशन कार्ड का सिस्टम फेल, स्लो सर्वर से साढ़े पांच लाख लोग परेशान
रायपुर. वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना का स्लो सर्वर कार्डधारियों के लिए समस्या बन गया है। शासन ने कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जल्द से जल्द खाद्यान्न वितरण करने को कहा है। दूसरी ओर सर्वर बंद रहने से दुकानों में भीड़ एकत्रित हो रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालन में ई-पॉस मशीन आफत बनती जा रही है। आलम यह है कि राजधानी समेत अन्य तीन जिलों इलाकों में ई-पॉस मशीन लग चुकी है। प्रदेश में 12808 कोर पीडीएस की दुकानें हैं। इनमें 1400 दुकानों में मशीन लग चुकी है।