
रायपुर। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (Modi 2.0) की पहली वर्षगांठ पूरा होने पर बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत में सबसे पहले पूर्व सीएम अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद रमन सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक रहा। सालभर में उन्होंने जो काम किया, वर्षो से देश के लिए चुनौती बनी बड़ी समस्याओं के हल के लिए उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वह खुद में युगांतकारी और बेमिसाल है।
रमन सिंह ने कहा, मोदी सरकार के पहले 5 साल का कार्यकाल ऐतेहासिक रहा है। 2014 में देश की जनता ने भ्रष्टाचार, पालिसी पैरालिसिस से परिवर्तन के लिए नरेंद्र मोदी को वोट दिया था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भारत की आन बान शान में वृद्धि हुई। 2019 में पहले कार्यकाल के कामों पर जनता ने विश्वास जताया और दोबारा आशीर्वाद दिया।
रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में सदियों से जन मानस को झंझोड़ने वाले मुद्दों को लेकर कठोर निर्णय लिए गए। वर्षों से देश के लिए नासूर बने अनुच्छेद 370 की एक झटके में समाप्ति, तीन तलाक की कुप्रथा का अंत, आतंकवाद विरोधी अधिनियम को लागू करना और अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना इसका सबूत है। जम्मू-कश्मीर में 70 वर्षो से नासूर बने अनुच्छेद 370 के खात्मे के निर्णय से 130 करोड़ देशवासियों का एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो गया। इसके अलावा लद्दाख को अलग राज्य बनाने का काम हुआ, नागरिक संशोधन अधिनियम, सबका साथ सबका विकास को लेकर काम हुआ।
उन्होंने बताया, किसान निधि में 72 हजार करोड़ किसानों को दिया गया। जल जीवन मिशन के तहत अंतिम घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। इंटरनेट उपयोग करने में ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़ गई है। एक साल में बैंकों का विलय किया गया। पीएम मोदी ने स्वदेशी और स्वालंबन की बात कही है, कोविड-19 के संकट को अवसर में बदलने का काम किया है। आत्मनिर्भर बनाने के लिये 20 लाख करोड़ की व्यवस्था की गई। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पूरा होने पर बीजेपी कार्यर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
Published on:
31 May 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
