19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन स्कूल: 10वीं-12वीं के छात्रों का साल बर्बाद ना हो, इसलिए सचिव ने लिया निर्णय

ओपन स्कूल : 10वीं-12वीं के छात्रों का साल बर्बाद ना हो, इसलिए सचिव ने लिया निर्णय, परीक्षा देने छात्रों को नहीं करना होगा 10 माह का इंतजार 15 जुलाई तक भर सकते है आवदेन फार्म

2 min read
Google source verification
sch.jpg

रायपुर. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई। परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने का असर ये दिखाए कि इस सत्र 10वीं में 15 हजार 983 और 12वीं मेंक 34 हजार 199 से ज्यादा छात्र पूरक की पात्रता में चले गए। सीजी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के परीक्षार्थी जो बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए है या उन्हें डर लगा रहा है, कि पूरक परीक्षा देकर भी पास नहीं हो पाएंगे, उनके लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने विकल्प निकाला है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल प्रबंधन के अनुसार पूर्व में फेल हो चुके छात्र 17 जुलाई तक छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करेंगे, तो उनको ओपन स्कूल द्वारा सितंबर माह में आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा का परिणाम जल्द जारी और पास होने पर वो आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। दो माह बाद आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्र यदि फेल हो जाता है, तो उसे आगामी परीक्षा में फिर शामिल होने का मौका मिलेगा।

पहली बार यह निर्णय
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के पदाधिकारियों ने बताया, कि राज्य गठन के बाद पहली बार इस तरह का प्रयोग छात्रहित में किया गया है। इस प्रयोग का फायदा छात्रों को मिलेगा और उनका साल बर्बाद नहीं होगा। इस निर्णय से ऐसे छात्र खुश हो जाएंगे, जो बहुत कम अंकों से फेल हुए हैं।

केंद्रों में जाकर ले सकते हैं जानकारी
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन फार्म भर सकते है। फार्म भरने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा चिन्हांकित केंद्र में जाकर प्रभारियों से मदद ले सकते है। परीक्षा केंद्रों की जानकारी www.sos.cg.nic.in में जाकर परीक्षा केंद्रों की जानकारी डाउलोड कर सकते है।

ओपन बोर्ड की आगामी परीक्षा सितंबर माह में होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं.12वीं में फेल या पूरक श्रेणी में आए छात्र फार्म भर सकते है। छात्रों को इसका फायदा मिलेगा और उनका समय बर्बाद नहीं होगा।
प्रो. विजय कुमार गोयल, सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल