21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर सामान खाली करने से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका  

less than 1 minute read
Google source verification
यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

खरोरा. यदि आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हों तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि, नगर में यातायात नियम लागू नहीं होता। यहां गाड़ी खड़ी करने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि सड़क सरकारी प्रापर्टी हैं और सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देने पर पूछने वाला कौन हैं? यह नजारा नगर के मुख्य सड़कों पर आसानी से देखा जा सकता है। जहां पर ट्रकों को हाईवे पर सड़क के आधे भाग में खड़े कर सामान खाली किया जाता है। इससे जरा सी असावधानी बड़े खतरे का कारण बन सकती है।
नगर से निकलने वाली हाईवे पर आधे सड़क पर खड़े वाहन हादसे की मुख्य वजह बन रहे हैं। इस तरह के हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। नगर से बलौदाबाजार व रायपुर रोड़ तक सड़क के दोनों ओर वाहन ही वाहन खड़े नजर आते हैं। वहीं, सड़क पर ट्रकों को अड़ाकर माल खाली करते आसानी से देखा जा सकता है। पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन से टकराने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन लापरवाह वाहन चालकों पर अब तक लगाम नहीं लग सकी। कहने को तो संबंधित विभागों को रात व दिन में प्रत्येक चौराहों पर गश्त पर रहने के निर्देश हैं, लेकिन वह कभी कभार ही दिखाई देते हैं।

ट्रकों के बाहर निकले सरिया खतरनाक
कई बार ट्रकों या अन्य लोडिंग वाहनों में उनकी क्षमता से अधिक माल भरा होता है। मुख्यत: लोहे के सरिए, गार्डर आदि जो लोडिंग की लंबाई में न आते हुए पीछे निकलते हुए रहते हैं। इस तरह के वाहन भी हादसों का कारण बनते हैं। पीछे से आ रहे वाहन कभी भी इन सरियों या लोहे के गार्डर से टकरा सकते हैं।