
PM मोदी से पूछना है सवाल.. तो देर न करें, जारी है रजिस्ट्रेशन, देखें लास्ट डेट
रायपुर। Pariksha Pe Charcha 2023 : बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के अंदर से परीक्षा का डर निकाला जा सके, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी हर साल (Board Class Students) छात्रों की हौसला अफजाई करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।
इस आयोजन में वे लाइव आकर छात्रों से बातचीत करते हैं और उनसे सवाल करते हैं और उनके सवालों का जवाब भी देते हैं। (Pariksha Pe Charcha in cg) इस संबंध में पीएम सचिवालय से नोटिफिकेशन (Pariksha Pe Charcha 2023) मिलने के बाद समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्देश जारी करके जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश जारी किया है।
9वीं से 12वीं तक के छात्रों होगा रजिस्ट्रेशन
समग्र शिक्षा संचालक द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha in cg) में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। इसमें शामिल होने के लिए कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के छात्र, पालक और शिक्षक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। (Pariksha Pe Charcha 2023) प्रतिभागी पीएम मोदी से अधिकतम 500 अक्षरों में अपना प्रश्न भेजकर पूछ सकते है। इस कार्यक्रम में छात्र शिरकत कर सके, इसलिए समग्र शिक्षा संचालक ने अधीनस्थों को टेलीग्राम ग्रुप बनाकर समन्वयकों और शिक्षकों को जोडक़र योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में एक दूसरे की मदद करने का निर्देश भी दिया है।
Published on:
12 Dec 2022 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
