14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paryushan Mahaparv : भक्तों ने किए अभिषेक व अदिति गोधा के 10 उपवास, सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में मनाया उत्तम संयम धर्म

Paryushan Mahaparv : फाफाडीह स्थित श्री सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में आत्म शुद्धि के पर्युषण महापर्व मनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Paryushan Mahaparv : भक्तों ने किए अभिषेक व अदिति गोधा के 10 उपवास, सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में मनाया उत्तम संयम धर्म

Paryushan Mahaparv : भक्तों ने किए अभिषेक व अदिति गोधा के 10 उपवास, सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में मनाया उत्तम संयम धर्म

रायपुर। Paryushan Mahaparv : फाफाडीह स्थित श्री सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में आत्म शुद्धि के पर्युषण महापर्व मनाया जा रहा है। रविवार को सुबह भगवान का अभिषेक व अदिति गोधा के 10 उपवास की भावना पर गोधा परिवार द्वारा शांतिधारा की गई तथा भक्ति भाव से समाज द्वारा पूजन व आरती की गई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद बड़जात्या ने बताया कि प्रतिदिन अभिषेक, पूजन, आरती व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। 10 लक्षण महापर्व में सुगंध दशमी एवं उत्तम संयम धर्म मनाया गया, जो हमें स्वयं पर नियंत्रण सिखाता है और संयम अपने व्यवहारिक जीवन में रखना है, जैसे खाने-पीने पर शब्दों पर और अपनी लालसाओं पर शब्दों पर संयम संबंधों को बिगड़ने से बचाता है।

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर में गूंज रहे मोरया के जयकारे ! कहीं 35 लाख का मुकुट तो.. कहीं चंद्रयान-3 में विराजे गजानन, देखें खास तस्वीरें

सुधर्म जैन समाज का सेवा से सरोकार

सुधर्म जैन समाज द्वारा ‘सेवा से सरोकार’ योजना जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए किया है। अध्यक्ष हरख मालू, सचिव श्रीचंद कोचर एवं कोषाध्यक्ष कमल चंद मालू ने बताया कि समाज की महिला मंडल स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन दे रही हैं। सुधर्म वैसाखी योजना से नि:शुल्क वैसाखी, सुधर्म धर्मार्थ चिकित्सालय में ज़रूरतमंदों को सुविधाएं मिल रही हैं। अध्यक्ष मालू ने बताया कि सेवा से सरोकार योजना के तहत सिलाई मशीन प्रदान करने, वैसाखी देने के साथ ही सुधर्म धर्मार्थ चिकित्सालय प्रारंभ किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने सुकमा जिले को दिए 273.28 करोड़ रुपए, खेल परिसर, महाविद्यालय व विद्यालय समेत इन कार्यों की दी सौगात