21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… गर्मी में सफर करने वालों की बढ़ी मुसीबत, मई में रद्द रहेंगी 22 ट्रेनें, फटाफट देखें लिस्ट

Train Canceled: इस दौरान कुल 22 ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिनमें अधिकांश लोकल ट्रेनें हैं। ब्लॉक के दौरान इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का कार्य कराना रेलवे ने तय किया है।

2 min read
Google source verification
Train canceled in Chhattisgarh

Train Alert: रेलवे एक बार फिर भीषण गर्मी में ब्लॉक लेकर यात्रियों को मुसीबत में डालने जा रहा है। नागपुर रेल लाइन पर इतवारी स्टेशन में दो बार 8 से 10 मई तक और 19 से 30 मई तक ब्लॉक रहेगा। इससे रायपुर तक के यात्री परेशान होंगे। क्योंकि इस दौरान कुल 22 ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिनमें अधिकांश लोकल ट्रेनें हैं। ब्लॉक के दौरान इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का कार्य कराना रेलवे ने तय किया है।

यह भी पढ़ें: मतदान तिहार… वोटिंग करने वालों को अस्पताल की फीस में मिलेगी छूट, यहां लिया गया बड़ा फैसला

ये गाडियां रद्द होंगी

8 से 10 मई तक रद्द होने वाली ट्रेनों में 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर, 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू, 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -रामटेक मेमू, 9 से 11 मई तक 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 08716 इतवारी -गोंदिया मेमू पैसेंजर, 08756 सुभाष चंद्र बोस इतवारी रामटेक मेमू पैसेंजर, 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 8 से 10 मई तक 08714 इतवारी बालाघाट मेमू पैसेंजर, 08715 बालाघाट-इतवारी) मेमू पैसेंजर, 08281 इतवारी- तिरोडी पैसेंजर, 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर, 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर, 08282 तिरोडी- इतवारी पैसेंजर, 6 से 08 मई 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द, 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अस्थायी रूप से रद्द होने वाली गाड़ियां

08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 मई को इतवारी से चलने वाली 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली 11756 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: गन्ना जूस पीते हैं तो हो जाएं सावधान! इस तरह के बर्फ का करते हैं इस्तेमाल, जानें नहीं तो…

सूरत एवं ब्रह्मपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधाओं के लिए सूरत एवं ब्रह्मपुर (ओडिशा) के मध्य तीन अतिरिक्त फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल 01 से 17 मई के बीच चलेगी। 09069 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 1, 08 एवं 15 मई को प्रत्येक बुधवार को सूरत से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 09070 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल 03, 10 एवं 17 मई को प्रत्येक शुक्रवार को सूरत के लिए रवाना होगी।