
भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी से हजारों यात्री हो रहे परेशान, समय सारिणी दरकिनार
Raipur Railway News : भीषण गर्मी में लगातार ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से चल रही हैं। इस सूरत में यात्री स्टेशनों और ट्रेनों में परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति रेलवे के तीनों तरफ नागपुर, कटनी, रायगढ़ और वाल्टेयर लाइन से आने-जाने वाली ट्रेनों की है। हर दिन दर्जनभर ट्रेनें देरी से रायपुर पहुंचने का रेकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। (raipur train alert) ऐसे में रेलवे की टाइम टेबल का कोई महत्व नहीं रहा। क्योंकि स्टेशनों में ट्रेनों में हजारों यात्री गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।
खड़गपुर के सांतरागाछी स्टेशन में फुट ओवरब्रिज पर गर्डर की लांचिंग का कार्य 11 जून को किया जाएगा। इसी तरह चक्रधरपुर रेलवे में भी ओवरब्रिज का काम चल रहा है। ये दोनों ऐसी रेल लाइनें हैं, जिस पर सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। (cg railway update) ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल नहीं की है। इन्हें रोककर चलाया जाएगा। इसलिए ट्रेनों की कई घंटे देरी से आवाजाही होगी।
शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे के आसनबोनी-गोविंदपुर स्टेशनों के बीच पेवर ब्लॉक के दौरान ब्रिज पर रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की गई। (raipur train update) इसलिए गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे और साईनगर शिर्डी से 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटेा देरी से चल रही है।
आज ये ट्रेनें 3 से 4 घंटे देर से होंगी रवाना
11 जून, 2023 को हावड़ा से 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी, ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 4.30 घंटा (raipur railway station) और ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 3 घंटे देरी रवाना होगी।
संबलपुर में ब्लॉक से 3 दिन टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द
संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर ट्रैक दुरुस्त किया जाएगा। इसलिए लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे देरी से चलेंगी। (raipur railway update) टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर दोनों तरफ से सम्बलपुर-ब्रजराजनगर-सम्बलपुर के बीच रद्द रहेगी।
Updated on:
11 Jun 2023 10:52 am
Published on:
11 Jun 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
