1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patients in trouble: जिला अस्पताल में हार्ट, किडनी, लिवर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं बंद

रायपुर के जिला अस्पताल ( Raipur district hospital ) में निजी अस्पतालों ( private hospitals ) के डॉक्टरों (doctors) के इलाज नहीं करने से मरीज मुश्किल (Patients are facing problems ) में नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल में हार्ट, किडनी, लीवर (heart, kidney and liver ) विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं बंद हैं। सीएमएचओ कार्यालय ने इस पर एक बार विचार करने का मन बनाया है।

2 min read
Google source verification
Patients in trouble: जिला अस्पताल में हार्ट, किडनी, लिवर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं बंद,

Patients in trouble: जिला अस्पताल में हार्ट, किडनी, लिवर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं बंद,

अब जाना पड़ रहा एसीआई, डीकेएस व निजी अस्पताल

जिला अस्पताल पंडरी में पहले निजी अस्पतालों के सुपर स्पेशलिस्ट व सीनियर डॉक्टर मरीजों का ओपीडी में इलाज कर रहे थे। हार्ट, किडनी, लिवर, ब्लड कैंसर विशेषज्ञों के इलाज करने से मरीजों को लाभ हो रहा था। अब इलाज के लिए मरीजों को एसीआई, डीकेएस व निजी अस्पताल जाना पड़ रहा है। पहले मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मिल पा रही थी। सप्ताह में 6 दिन डॉक्टर, रोस्टर के हिसाब से सेवाएं दे रहे थे।

ओपीडी बंद ,अब तक शुरू नहीं हो सकी

कोरोनाकाल यानी मार्च 2020 के पहले जिला अस्पताल पंडरी में बड़े निजी अस्पतालों के डॉक्टर एक-एक दिन सेवाएं दे रहे थे। इसके लिए बकायदा टाइम-टेबल तैयार किया गया था। सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को अलग-अलग बीमारी के विशेषज्ञ व सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। तब सीएमएचओ कार्यालय ने निजी अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर ये नई सुविधा शुरू की थी। मार्च 2020 में कोरोना का पहला केस आने के बाद से ये ओपीडी बंद कर दी गई, जो अब तक शुरू नहीं हो सकी है।

फ्री सेवा लेने के लिए प्रयासरत नहीं दिख रहे

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अब निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की फ्री सेवा लेने के लिए प्रयासरत नहीं दिख रहे हैं। हार्ट, किडनी, लीवर, ब्लड कैंसर, कैंसर सर्जरी के डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। दरअसल ओपीडी में मरीजों की हिस्ट्री, लक्षण व जांच के बाद ये पता चल जाता था कि मरीज को कौन सी बीमारी है। इसके बाद मरीज अपनी सुविधानुसार इलाज के लिए निजी या डीकेएस अस्पताल भी चले जाते थे।

डायरेक्टर भी सेवाएं दे रहे थे जिला अस्पताल की ओपीडी में

जिला अस्पताल में चल रही ओपीडी में बड़े निजी अस्पतालों के मालिक से लेकर डायरेक्टर भी सेवाएं दे रहे थे। पेट संबंधी बीमारी के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जन से लेकर गेस्ट्रोलॉजिस्ट भी मरीजों का इलाज कर रहे थे। इससे मरीजों को बड़ा फायदा भी हो रहा था। वर्तमान में डीकेएस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल है। यहां ब्लड कैंसर विभाग नहीं है। पहले था, लेकिन डॉक्टर नौकरी छोडक़र चले गए। अब वे ज्वाइन करने के लिए तैयार है, लेकिन अस्पताल में जगह की कमी के कारण उन्हें टाला जा रहा है। ऐसे में एक ब्लड कैंसर विशेषज्ञ जिला अस्पताल की ओपीडी में सेवाएं दे रहे थे। अब इस बीमारी के लिए निजी अस्पताल ही एकमात्र सहारा है।

इस पर एक बार विचार

जिला अस्पताल में निजी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे, इसकी जानकारी नहीं है। इस पर एक बार विचार किया जाएगा।
डॉ. मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ रायपुर